13 Nov 2024
Photo: AI Generated
Air Purifier आज के समय में काम का प्रोडक्ट बन गया है. देश के कई शहरों में एयर पॉल्यूशन का स्तर काफी बढ़ गया है. हालांकि ये एयर प्यूरिफायर आपको बीमार भी बना सकते हैं.
Photo: Amazon
दरअसल, Air Purifier में एयर क्लीन करने के लिए फिल्टर्स का यूज किया जाता है. इन फिल्टर्स पर ढेरों बैक्टीरिया और डस्ट चिपक जाते हैं.
Photo: Amazon
Air Purifier पर चिपकी हुई डस्ट और बैक्टीरिया को रेगुलर क्लीन करना जरूरी है. फिल्टर्स को अगर रेगुलर क्लीन नहीं किया जाएगा तो Air Purifier अपना काम नहीं कर पाएगा.
Photo: AI Generated
एयर प्यूरिफायर के फिल्टर अगर ज्यादा गंदे हो जाते हैं तो वे एयर क्लीन करने की जगह हवा को गंदा करते हैं.
Photo: AI Generated
Air Purifier के फिल्टर्स को क्लीन करने जा रहे हैं तो उसमें कुछ सावधानी बरतें. नहीं तो एयर प्यूरिफायर के फिल्टर्स खराब हो सकते हैं.
Photo: AI Generated
Air Purifier के फिल्टर को क्लीन करने से पहले उसके टाइप को चेक करें. अलग-अलग फिल्टर को क्लीन करने का तरीका भी अलग होता है.
Photo: AI Generated
HEPA Filter को पानी से धोया नहीं जा सकता है, इसको वैक्यूम क्लीन से साफ करना सही है.
Photo: AI Generated
कुछ एयर प्यूरीफायर के साथ Washable HEPA फिल्टर मिलते हैं. इन फिलटर को पानी से क्लीन किया जा सकता है.
Photo: Amazon
कार्बन फिल्टर्स को भी पानी से क्लीन नहीं किया जा सकता है. इसको वैक्यूम क्लीनर की मदद से क्लीन किया जा सकता है.
Photo: AI Generated
Air Purifier के प्री फिल्टर को 2-3 सप्ताह में एक बार जरूर क्लीन करना चाहिए. HEPA फिल्टर को 1-2 महीने में लाइट क्लीनिंग करनी चाहिए. 6 महीने के बाद फिल्टर को बदलकर नया लगा देना चाहिए.
Photo: AI Generated