scorecardresearch
 

ChatGPT हुआ डाउन... देशभर के यूजर्स को वेब और मोबाइल ऐप पर हो रही प्रॉब्लम

X पर कई यूजर्स ने ChatGPT के डाउन होने की शिकायत की है. ज्यादातर यूजर्स मजाक में कह रहे हैं कि चैटजीपीटी के डाउन होने से उनकी पढ़ाई या काम रुक गया है और वे इसके फिर से चालू होने का इंतजार कर रहे हैं.

Advertisement
X
यूजर्स ChatGPT डाउन होने की शिकायतें ट्विटर पर शेयर कर रहे हैं
यूजर्स ChatGPT डाउन होने की शिकायतें ट्विटर पर शेयर कर रहे हैं

AI चैटबॉट ChatGPT आज मंगलवार दोपहर डाउन हो गया. इसके चलते कई यूजर्स इसका यूज नहीं कर सके और उनको समस्या का सामना करना पड़ा. डाउनडिटेक्टर के अनुसार, यह समस्या दोपहर 12 बजे IST से शुरू हुई और दोपहर 3:15 बजे IST पर अपने चरम पर पहुंची. वेबसाइट के मुताबिक, 88% समस्याएं चैटजीपीटी के वेब ऐप से संबंधित हैं, जबकि केवल 8% यूजर्स ने मोबाइल ऐप और 3% ने API से संबंधित शिकायतें दर्ज की हैं.

Advertisement

हालांकि, यह समस्या सभी चैटजीपीटी यूजर्स को प्रभावित नहीं कर रही है. खबर लिखे जाने तक, हमने स्वतंत्र रूप से इसकी जांच की. सफारी ब्राउजर पर चैटजीपीटी धीमा लेकिन काम कर रहा था, जबकि क्रोम पर कई सहकर्मियों के लिए यह बिल्कुल काम नहीं कर रहा था. क्रोम पर सभी प्रॉम्प्ट्स में एरर मैसेज दिख रहा था. वहीं, iOS पर चैटजीपीटी ऐप 2-3 iPhones पर काम कर रहा था, लेकिन एंड्रॉयड पर यह वही एरर मैसेज दिखा रहा था जो वेब ऐप पर था.

इससे पहले भी साल 2025 में चैटजीपीटी दो बड़े आउटेज का सामना कर चुका है.

X पर कई यूजर्स ने चैटजीपीटी के डाउन होने की शिकायत की है. ज्यादातर यूजर्स मजाक में कह रहे हैं कि चैटजीपीटी के डाउन होने से उनकी पढ़ाई या काम रुक गया है और वे इसके फिर से चालू होने का इंतजार कर रहे हैं.

Advertisement

खबर लिखे जाने तक, OpenAI की ओर से इस आउटेज के कारणों पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. अभी यह भी स्पष्ट नहीं है कि यह आउटेज कितना बड़ा है और कितने यूजर्स इससे प्रभावित हुए हैं. डाउनडिटेक्टर के अनुसार, यह समस्या मुख्य रूप से भारत में केंद्रित है, लेकिन OpenAI से इसकी पुष्टि नहीं हो सकी. हमने OpenAI से संपर्क किया है और जैसे ही कोई अपडेट मिलेगा, इस खबर को अपडेट किया जाएगा.

Live TV

Advertisement
Advertisement