scorecardresearch
 
Advertisement
टेक डील्स

Voltas ने किया दिवाली सेल का ऐलान, सस्ते में मिलेंगे AC-गीजर और बहुत कुछ

Voltas
  • 1/7

दिवाली के मौके पर ना सिर्फ Flipkart और Amazon पर सेल चल रही है. बल्कि ब्रांड्स खुद अपने तमाम प्रोडक्ट्स पर डिस्काउंट ऑफर कर रहे हैं. (Photo: Voltas)

Voltas
  • 2/7

ऐसा ही एक ऑफर Voltas और Voltas Beko सीरीज के प्रोडक्ट्स पर मिल रहा है. इसका फायदा उठाकर आप तमाम प्रोडक्ट्स पर बचत कर सकते हैं. (Photo: Voltas)

Voltas
  • 3/7

कंपनी ने दिवाली ऑफर का ऐलान किया है. इसके तहत कंपनी Flexible Easy EMI का विकल्प दे रही है. वहीं फिक्स्ड EMI का भी ऑप्शन मिलेगा, जो 1088 रुपये प्रति माह से शुरू होती है. (Photo: Voltas)

Advertisement
Voltas
  • 4/7

साथ ही जीरो डाउन पेमेंट, जीरो इंटरेस्ट और कैशबैक जैसे ऑफर मिल रहे हैं. कंपनी अपने प्रोडक्ट्स पर 6000 रुपये तक का कैशबैक चुनिंदा बैंक कार्ड्स पर ऑफर कर रही है. (Photo: Voltas)

Voltas
  • 5/7

इसके अलावा कंपनी कम कीमत पर इंस्टॉलेशन का ऑप्शन भी दे रही है. ये ऑफर चुनिंदा एयर कंडीशनर पर मिल रहा है. साथ ही कंपनी वॉटर हीटर पर फ्री इंस्टॉलेशन भी ऑफर कर रही है. (Photo: Voltas)

Voltas
  • 6/7

कंपनी अपने विभिन्न प्रोडक्ट्स पर डिस्काउंट ऑफर कर रही है. कंपनी की वॉशिंग मशीन की रेंज 20,990 रुपये से शुरू होती है. (Photo: Voltas)

Voltas
  • 7/7

वहीं रेफ्रिजरेटर की रेंज 21,553 रुपये से शुरू होती है. ब्रांड का माइक्रोवेव 4,990 रुपये से शुरू होता है. जबकि डिशवॉशर की कीमत 19,990 रुपये से शुरू होती है. (Photo: Voltas)

Advertisement
Advertisement