scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

मोबाइल से बाहर आएगा कैमरा, बताएगा कैसे आएगी परफेक्ट पिक्चर... ये है रोबोट फोन

Honor Robot Phone
  • 1/8

अब तक आपने iPhone से लेकर AI फोन्स तक को देखा है. मार्केट में अब एक नया फोन आ रहा है. इस डिवाइस को चीनी स्मार्टफोन ब्रांड Honor लेकर आ रहा है. कंपनी इसे रोबोट फोन बता रही है, जो कंपनी के AI प्रोडक्ट इकोसिस्टम का हिस्सा होगा.  (Photo: YouTube/Honor)

Honor Robot Phone
  • 2/8

कंपनी ने इसका टीजर जारी कर दिया है. टीजर में जो फोन दिख रहा है, वो बेहद दिलचस्प है. इसमें मल्टी-मोडल इंटेलिजेंस, एडवांस रोबोट और नेक्स्ट जेनरेशन इमेजिंग फीचर मिलेगा. इस फोन का एक मुख्य फीचर इसका कैमरा भी है. (Photo: YouTube/Honor)

Honor Robot Phone
  • 3/8

ये कैमरा किसी रोबोट (जिंबल) की तरह एक्ट करता है. हालांकि, ये हमेशा बाहर नहीं निकला रहेगा, बल्कि एक्टिव होने पर बाहर आएगा. ये रोबोट जैसा कैमरा सिस्टम यूजर के लिए कई सारे काम कर सकता है. उसकी रोजमर्रा की लाइफ को रिकॉर्ड करने से लेकर तमाम काम में असिस्ट तक सकता है. (Photo: YouTube/Honor)

Advertisement
Honor Robot Phone
  • 4/8

कंपनी ने YouTube पर इसका एक वीडियो भी पोस्ट किया है. इसमें कंपनी ने अपने अपकमिंग स्मार्टफोन के फीचर्स को लेकर काफी कुछ बताया है. ये फोन यूजर्स के लिए किसी असिस्टेंट की तरह काम करेगा. (Photo: YouTube/Honor)

Honor Robot Phone
  • 5/8

नया प्रोडक्ट कंपनी के HONOR ALPHA PLAN का हिस्सा है. इस प्लान का ऐलान कंपनी ने इस साल की शुरुआत में किया था. ऑनर अपने अपकमिंग रोबोट फोन को इंटेलिजेंस डिवाइस की अगली पीढ़ी मान रहा है. (Photo: YouTube/Honor)

Honor Robot Phone
  • 6/8

कंपनी का प्लान स्मार्टफोन से AI सेंट्रीक फोन पर स्विच करना है. Honor आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस डिवाइसेस के इकोसिस्टम में खुद को ग्लोबल लीडर बनाना चाहता है. इस प्रोडक्ट को कंपनी 2026 में होने वाले मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में पेश कर सकती है. (Photo: YouTube/Honor)

Honor Robot Phone
  • 7/8

यूट्यूब पर शेयर वीडियो में फोन के कैमरा इस्तेमाल को साफ देखा जा सकता है. ये कैमरा किसी जिंबल सेटअप की तरह काम करता है. अच्छी बात ये है कि इस्तेमाल ना होने पर ये फोल्ड होकर फोन में ही फिट हो जाता है. ऐसा सेटअप हम पहले Asus Zenfone सीरीज में देख चुके हैं. हालांकि, उसमें जिंबल कैमरा नहीं मिलता था. (Photo: YouTube/Honor)

Honor
  • 8/8

सीपी खंडेलवाल, PSAV ग्लोबल (ऑनर स्मार्टफोन के आधिकारिक पार्टनर) के CEO ने कहा, 'Honor रोबोट फोन का टीजर एक नए इंटेलिजेंस युग को दिखाता है. टेक्नोलॉजिकल इवोल्यूशन के आगे हम इस पर काम कर रहे हैं कि इंसान और मशीन एक साथ कैसे रह सकते हैं. हम ऑनरे के बेस्ड इनोवेशन को भारत लगाने के लिए प्रतिबद्ध हैं.' (Photo: Honor)

Advertisement
Advertisement