scorecardresearch
 
Advertisement
टेक डील्स

यहां मिलेगा सबसे सस्ते में iPhone 16 Pro, कई हजार रुपये का है डिस्काउंट

iPhone 16 Pro discount
  • 1/7

फेस्टिव सीजन में लोगों को लुभाने के लिए प्लेटफॉर्म्स कई ऑफर का ऐलान करते हैं. इस दौरान बहुत से लोग फोन से लेकर टीवी और दूसरे होम अप्लायंस तक खरीदते हैं. इस फेस्टिव सीजन आप iPhone 16 Pro पर मिल रहे ऑफर का फायदा उठा सकते हैं. ये फोन दमदार फीचर्स के साथ आता है. (Photo: ITG)

iPhone 16 Pro discount
  • 2/7

अच्छी बात ये है कि iPhone 16 Pro कई प्लेटफॉर्म पर आकर्षक ऑफर के साथ मिल रहा है. अगर आप iPhone 16 Pro खरीदना चाहते हैं, तो अपने लिए बेस्ट ऑफर को चुन सकते हैं. आइए जानते हैं किस प्लेटफॉर्म पर ये फोन सबसे कम कीमत पर मिल रहा है. (Photo: ITG)

iPhone 16 Pro discount
  • 3/7

Flipkart पर ये फोन बेहद कम कीमत पर मिल रहा है. iPhone 16 Pro इस प्लेटफॉर्म पर 1,19,900 रुपये से घटकर 1,04,999 रुपये की कीमत पर लिस्ट है. अगर कस्टमर्स Axis बैंक क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं, तो 4000 रुपये की और बचत कर सकते हैं. साथ ही फोन पर 61,900 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है. (Photo: ITG)

Advertisement
iPhone 16 Pro discount
  • 4/7

हालांकि, सिर्फ फ्लिपकार्ट पर ही ये प्रोडक्ट सस्ता नहीं मिल रहा है. बल्कि दूसरे प्लेटफॉर्म्स से आप इसे सस्ते में खरीद पाएंगे. क्रोमा पर iPhone 16 Pro का 256GB स्टोरेज मॉडल 1,13,490 रुपये में मिल रहा है. यहां से आप फोन को फिजिकली देखकर खरीद सकते हैं. (Photo: ITG)

iPhone 16 Pro discount
  • 5/7

इसी तरह से विजय सेल्स पर भी ये फोन सस्ते में उपलब्ध है. यहां पर फोन 1,14,900 रुपये में लिस्ट है. आप इस पर 5000 रुपये की बचत बैंक ऑफर के तहत कर सकते हैं. वहीं रिलायंस डिजिटल पर iPhone 16 Pro इस वक्त 1,19,900 रुपये में लिस्ट है. इन सब के उलट BigBasket बेहतर ऑफर दे रहा है. (Photo: ITG)

iPhone 16 Pro discount
  • 6/7

क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर iPhone 16 Pro का 128GB स्टोरेज वेरिएंट 99,990 रुपये में लिस्ट है. यहां से आप इस फोन को सबसे सस्ते में खरीद सकेंगे. बता दें कि iPhone 16 Pro को ऐपल ने आधिकारिक रूप से डिस्कंटीन्यू कर दिया है. ये स्मार्टफोन कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और स्टोर पर उपलब्ध नहीं है. (Photo: ITG)

iPhone 16 Pro discount
  • 7/7

iPhone 16 Pro में 6.3-inch का Super Retina XDR डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है. ये डिवाइस टाइटैनिमय फ्रेम के साथ आता है. हैंडसेट A18 Pro प्रोसेसर पर काम करता है. इसमें आपको लेटेस्ट iOS का सपोर्ट मिलेगा. इसमें 48MP + 48MP + 12MP का ट्रिपल रियर कैमरा और 12MP का फ्रंट कैमरा मिलता है. (Photo: ITG)

Advertisement
Advertisement