scorecardresearch
 

Acer 1 Ton AC Review: छोटे कमरों के लिए परफेक्ट है ये एयर कंडीशनर

Acer 1 Ton AC Review: मार्केट में पिछले कुछ सालों में नए AC ब्रांड्स की एंट्री हुई है. Acer भी ऐसे ही ब्रांड्स में से एक है, जो होम अप्लायंस कैटेगरी में तेजी से नए प्रोडक्ट्स लॉन्च कर रहा है. ऐसे में पहला सवाल आता है कि क्या आपको इस ब्रांड का AC खरीदना चाहिए. इसका जवाब हम आपको इस रिव्यू में दे रहे हैं.

Advertisement
X
Acer AC 1 टन, 1.5 टन और 2 टन क्षमता के साथ आते हैं. (Photo-Acer)
Acer AC 1 टन, 1.5 टन और 2 टन क्षमता के साथ आते हैं. (Photo-Acer)

एयर कंडीशनर धीरे-धीरे घर का जरूरी सामान बनता जा रहा है. जहां पहले AC शहरों में ही देखने को मिलते थे, वो अब धीरे-धीरे गांवों तक अपनी पैठ बना चुका है. इसका नतीजा ये हुआ है कि नए-नए ब्रांड्स भी इस सेगमेंट में एंट्री कर रहे हैं. Acer ब्रांड नया नहीं है, लेकिन भारत में उसकी ये पारी जरूर नई है. 

अब Acer ब्रांड्स के प्रोडक्ट्स भारत में Indkal टेक्नोलॉजीज बना और बेच रही है. हम पिछले कुछ दिनों से ब्रांड का एक AC इस्तेमाल कर रहे हैं, जो अफोर्डेबल प्राइस पॉइंट पर आता है. जब भी हमें कोई प्रोडक्ट अफोर्डेबल प्राइस पॉइंट पर मिलता है, तो हमें उसकी क्वालिटी और सर्विस पर संदेह होता है. इस रिव्यू में हम Acer 1-Ton AC की बात करेंगे. 

क्या हैं फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स? 

ये AC 1 टन की क्षमता और 5-स्टार रेटिंग के साथ आता है. हमने ब्रांड का AR10AS5IS1HLE25 मॉडल नंबर वाला AC इस्तेमाल किया है, जो 5-in-1 कन्वर्टिबल और PM 1.0 फिल्टर के साथ आता है. ये AC 55 डिग्री सेल्सियस तक की गर्मी में काम करने के लिए तैयार किया गया है. 

यह भी पढ़ें: Acer Super ZX 5G Review: बजट सेगमेंट का वैल्यू फॉर मनी फोन, क्या ब्रांड पर भरोसा कर सकते हैं?

Advertisement

हालांकि, हमने अपनी टेस्टिंग में इसे 55 डिग्री सेल्सियस पर इस्तेमाल नहीं किया है. इसमें 10 मीटर तक का एयर फ्लो मिलता है. AC में ऑटो स्विंग, स्लीप मोड, टर्बो मोड जैसे फीचर्स भी दिए गए है. कुल मिलाकर ये ऑन-पेपर तो तगड़े फीचर्स के साथ आता है. 

Acer AC

रियल लाइफ में कैसी है परफॉर्मेंस? 

1 टन की क्षमता वाला ये AC अच्छी कूलिंग प्रदान करता है. खासकर तेज एयरफ्लो की वजह से आपको बेहतरीन एक्सपीरियंस मिलेगा. अगर आप इसका इस्तेमाल छोटे या फिर मिड साइज के रूम में करते हैं, तो आपको अच्छी कूलिंग मिलेगी.  Acer AC एक वेलकमिंग टोन के साथ स्टार्ट होता है, जो इसके ऑन होने का भी संकेत है. 

चूंकि इसमें PM 1.0 डस्ट फिल्टर दिया गया है, तो ये साफ एयर फ्लो देता है. स्मार्ट और कन्वर्टिबल मोड्स की वजह से ये ज्यादा इलेक्ट्रिसिटी इफिशिएंट बन जाता है. इसमें टर्बो मोड दिया गया है, जिसकी वजह से एयर फ्लो काफी बढ़ जाता है. ऑटो स्टार्ट का फीचर भी काफी काम का है. 

Acer Ac

इसमें आपको 4-वे स्विंग का ऑप्शन मिलता है. इसकी मदद से आपको एयर फ्लो मैन्युअली एडजस्ट नहीं करना पड़ेगा. अच्छी बात ये है कि सभी फीचर्स बेहतर तरीके से काम करते हैं, जिसकी वजह से हमे अपने इस्तेमाल के वक्त में किसी समस्या का सामना नहीं करना पड़ा. 

Advertisement

हालांकि, अगर आप इस 1 टन वाले वेरिएंट को बड़े रूम में इस्तेमाल करेंगे, तो कूलिंग की समस्या देखने को मिलेगी. कमरे को ठंडा होने में ज्यादा वक्त लगेगा. अगर आपका कमरा 120 Sq ft से बड़ा है, तो बेहतर होगा कि आप 1.5 टन वाले वेरिएंट पर ही जाए. इन फीचर्स के साथ ये AC एक वैल्यू फॉर मनी प्रोडक्ट है. 

यह भी पढ़ें: Computex 2025: Nvidia ने लॉन्च किए न्यू AI टूल्स, Acer भी लाया स्पेशल Buds

इसका रिमोट काफी अच्छा है, जिसका डिस्प्ले ब्लू लाइट के साथ आता है. ये आंखों में चुभता नहीं है. रिमोट में क्लॉक भी दी गई है, जिसकी वजह से आपको रात में टाइम देखने के लिए फोन उठाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. हालांकि, इस फीचर की वैल्यू पूरी तरह से आपके इस्तेमाल पर निर्भर करती है. 

सर्विस और सेल 

Acer AC को लेकर हमने ना सिर्फ कंपनी से बल्कि सर्विस प्रोवाइडर्स से भी बात की है. पार्ट सपोर्ट को लेकर आपको एक चीज फिलहाल समझ लेना होगा कि किसी पार्ट के खराब होने पर आपको उसके रिप्लेसमेंट के लिए इंतजार करना पड़ सकता है. यानी एजेंट पहले उसकी रिक्वेस्ट डालेगा और फिर कंपनी उस पार्ट को भेजेगी. 

अगर आप रिमोट एरिया में रहते हैं, तो हो सकता है आपको सर्विस को लेकर थोड़ी मुश्किल का सामना करना पड़े. इसलिए AC को खरीदने से पहले आफर सेल सर्विस के बारे में अपने एरिया में जरूर पता कर लें. कंपनी इसके साथ 1 साल की कॉन्प्रिहेंनसीव और 10 साल की कंप्रेसर पर वॉरंटी दे रही है.

Advertisement
Acer

बॉटम लाइन 

Acer AC के 1-टन क्षमता वाले वेरिएंट को आप 32,999 रुपये में खरीद सकते हैं. आपको दूसरे ब्रांड्स के ऑप्शन भी इसी कीमत के आसपास मिल जाएंगे. इस एयर कंडीशनर में हमें कोई दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ा और ओवर-ऑल एक्सीरियंस अच्छा था. इसे इस्तेमाल करना आसान है और कूलिंग अच्छी मिलती है. 

अगर आप एक कम बजट में AC तलाश रहे हैं, तो इस पर विचार कर सकते हैं. हालांकि, इस बात का ध्यान जरूर रखें कि आपके इलाके में इसकी आफ्टर सेल सर्विस उपलब्ध हो. होम अप्लायंस कैटेगरी में ये कंपनी कई प्रोडक्ट्स बनाती है, तो आप इस पर लॉन्ग टर्म के लिए भी भरोसा कर सकते हैं.

आज तक रेटिंग- 9/10

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement