
Sharp ने भारतीय बाजार में अपनी AC रेंज को लॉन्च कर दिया है. ब्रांड ने अलग-अलग कैपेसिटी और रेटिंग वाले मॉडल्स को लॉन्च किया है. पिछले कुछ वक्त से हम Sharp का 1.5 टन क्षमता और 3 स्टार रेटिंग वाला Seiryo AC इस्तेमाल कर रहे हैं. ब्रांड का ये मॉडल 5-इन-1 कन्वर्टेबल टेक्नोलॉजी के साथ आता है.
कंपनी के पोर्टफोलियो में आपको स्प्लिट इन्वर्टर AC मिलेंगे. हम जिस यूनिट को इस्तेमाल कर रहे हैं, वो 1.5 टन की कैपेसिटी के साथ आता है. सवाल ये है कि क्या आपको Sharp का AC खरीदना चाहिए, जब मार्केट कई नामी ब्रांड मौजूद हैं. इस रिव्यू में हम यही जानने की कोशिश करेंगे.
इस प्रोडक्ट पर 1 साल की कॉम्प्रिहेंसिव वारंटी मिल रही है. अच्छी बात है कि कंपनी 5 साल की वारंटी PCB पर दे रही है. इसके अलावा कंप्रेसर पर कंपनी 10 साल की वारंटी दे रही है. हालांकि, वारंटी के साथ-साथ आपको ये ध्यान रखना होगा कि ब्रांड की सर्विस आपके एरिया में उपलब्ध है या नहीं. यानी भविष्य में अगर कभी वारंटी यूज करने की स्थिति आती है, तो आपके एरिया में सर्विस सेंटर मिलेगा या नहीं.
यह भी पढ़ें: Sharp ने लॉन्च की दमदार AC रेंज, 32,499 रुपये से शुरू है कीमत, मिलेंगे खास फीचर्स
SHARP का ये AC 5-इन-1 कन्वर्टिबल मोड के साथ आता है, जिससे आप कूलिंग को 40% से 110% तक एडजस्ट कर सकते हैं. AC में टर्बो कूल का ऑप्शन मिलता है, जिसकी मदद से कमरा तेजी से ठंडा होता है. ब्रांड का कहना है कि 7-स्टेज एयर फिल्ट्रेशन में- डस्ट, PM 0.3, एंटी-बैक्टीरियल, एक्टिवेटेड कार्बन और अरोमा फिल्टर जैसे फिल्ट्रेशन मिलते हैं, जिसकी वजह से साफ हवा हम तक पहुंतचती है.
AC कमरे को तेजी से ठंडा करता है. फैन का थ्रो काफी अच्छा है और मीडियम मोड में ही बेहतरीन कूलिंग मिलती है. इसमें आपको स्विंग का विकल्प भी मिलता है. वैसे तो रिमोट में हॉरिजॉन्टल और वर्टिकल दोनों ही स्विंग का विकल्प मिलता है. हालांकि, हॉरिजॉन्टल स्विंग का फीचर काम नहीं करता है. संभव है कि ये हमारी यूनिट के साथ ही दिक्कत हो.
रिमोट के डिस्प्ले की ब्राइटनेस अच्छी है, जिसकी वजह से अंधेरे में इसे इस्तेमाल करना आसान हो जाता है. ध्यान रहे कि रिमोट स्लीप मोड में होने पर दो क्लिक में काम करता है. यानी पहले प्रेस पर रिमोट स्लीप मोड से बाहर आता है और दूसरे क्लिक में वो काम करना शुरू करता है.
यह भी पढ़ें: Sharp Air Purifier Review: चुटकियों में साफ होती है घर की हवा, शोर भी नहीं करता
इस एसी की एनर्जी रेटिंग 3-स्टार है, जो सामान्य एनर्जी सेविंग ऑफर करती है. अगर आप ज्यादा एनर्जी सेविंग चाहते हैं, तो इसके 5-स्टार रेटिंग वाले वेरिएंट पर जा सकते हैं. चूंकि ये इन्वर्टर कंप्रेसर के साथ आता है, जो बिजली का बिल बचाता है.
इसका नॉयस भी कम है. यानी ये शोर कम करेगा, जिसकी वजह से Sharp AC बेडरूम और स्टडी रूम के लिए एक अच्छा ऑप्शन बन जाता है. इसमें ऑटो रीस्टार्ट का फीचर मिलता है. इस सेटिंग की वजह से पावर कट के बाद AC दोबारा उसी सेटिंग के साथ फिर से स्टार्ट होता है.
SHARP (AHSI19V3BGC) का 1.5 टन 3 स्टार Seiryo इन्वर्टर एसी उन यूजर्स के लिए बेहतरीन विकल्प है जो पावरफुल कूलिंग वाला एक दमदार AC चाहते हैं. इसकी कूलिंग क्षमता, एडवांस फीचर्स और कीमत, इसे एक शानदार विकल्प बनाते हैं. ये AC 34,990 रुपये में आता है.
Amazon पर ये AC फिलहाल आउट ऑफ स्टॉक है. हालांकि, इसके साथ एक चुनौती ऑफर सेल सर्विस की होगी. अगर आपके इलाके में ये AC उपलब्ध है और सर्विस मिल रही है, तो आप इसके साथ जा सकते हैं. कंपनी का कहना है कि वे तेजी से अपनी सेल्स और ऑफर सेल सर्विसेस को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने की कोशिश कर रही है.
आज तक रेटिंग- 9/10