scorecardresearch
 

अब आप ट्विटर पर म्यूजिक भी सुन सकते हैं

माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर एक ऐसा नया फीचर जोड़ा गया है, जिससे आप ट्विटर स्ट्रीम से मोबाइल पर सीधे संगीत सुन सकते हैं. बर्लिन की ऑडियो-स्ट्रीमिंग सर्विस 'साउंड क्लाउड' द्वारा विकसित ट्विटर 'ऑडियो कार्ड' यूजर्स को आईओएस (आईफोन ऑपरेटिंग सिस्टम) और एंड्रॉयड डिवाइस दोनों पर सीधे ऑडियो सुनने व उन्हें खोजने की इजाजत देता है.

Advertisement
X
ट्विटर का लोगो
ट्विटर का लोगो

माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर एक ऐसा नया फीचर जोड़ा गया है, जिससे आप ट्विटर स्ट्रीम से मोबाइल पर सीधे संगीत सुन सकते हैं. बर्लिन की ऑडियो-स्ट्रीमिंग सर्विस 'साउंड क्लाउड' द्वारा विकसित ट्विटर 'ऑडियो कार्ड' यूजर्स को IOS (आईफोन ऑपरेटिंग सिस्टम) और एंड्रॉयड डिवाइस दोनों पर सीधे ऑडियो सुनने व उन्हें खोजने की इजाजत देता है.

ट्विटर उम्मीद करता है कि यह सेवा संगीतज्ञों को आकर्षित करेगी. ट्विटर ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा, ‘हम अभी ऑडियो कार्ड का परीक्षण शुरू कर रहे हैं और इसे भविष्य में और साझेदारों और निर्माताओं को उपलब्ध कराने की योजना है. इससे और भी संगीत कलाकार व निर्माता ट्विटर पर लाखों श्रोताओं के साथ ऑडियो साझा कर सकेंगे.’

ट्विटर की ओर से कहा गया, ‘अपने पूरे लिसनिंग अनुभव में आप ऑडियो कार्ड को ‘डॉक’ (घटाना) कर सकते हैं और लगातार संगीत सुन सकते हैं. एक तरफ आप ट्विटर एप में ब्राउज करते रहेंगे और दूसरी तरफ संगीत का आनंद भी ले सकेंगे.’

इनपुट: IANS से

Advertisement
Advertisement