scorecardresearch
 

मार्क जकरबर्ग ने लोगों से पूछा कौन से कपड़े पहन कर जाएं ऑफिस, शेयर की बेटी की नई फोटो

फेसबुक सीईओ मार्क जकरबर्ग ने पिछले दो दिन में फेसबुक पर कई खास पोस्ट किए. इनमें उन्होंने लोगों से पूछा कि दो महीने की छुट्टी के बाद वह किस ड्रेस में जाएं. इसके अलावा उन्होंने भारतीयों को गणतंत्र दिवस की बधाई भी दी.

Advertisement
X
मार्क जकरबर्ग ने पोस्ट की अपनी अलमारी की तस्वीर
मार्क जकरबर्ग ने पोस्ट की अपनी अलमारी की तस्वीर

फेसबुक सीईओ मार्क जकरबर्ग ने दो महीने की छुट्टी के बाद ऑफिस पहले ज्वाइन करने से पहले फेसबुक पर एक पोस्ट किया. इस पोस्ट में उन्होंने अपने कुछ कपड़ों की फोटो शेयर की है जिसमें सिर्फ ग्रे कलर्स के टीशर्ट और हुडीज हैं. उन्होंने इस फोटो के साथ लिखा है 'पैटरनिटी लीव से वापसी हो रही है. पहले दिन मुझे क्या कपड़े पहन कर ऑफिस जाना चाहिए?'

इस पोस्ट पर 1.1 मिलियन से ज्यादा लाइक्स और 65 हजार से ज्यादा कमेंट्स आए हैं. कमेंट्स में कई लोगों ने उनके ग्रे कलर्स के कपड़ों पर जमकर चुटकी ली है. फेसबुक सीओओ शेरिल सैंडबर्ग ने कमेंट में लिखा है कि ऑफिस में सभी लोग उनके वापस आने पर काफी उत्साहित हैं.

मार्क जकरबर्ग ने 25 जनवरी की शाम फेसबुक पर पोस्ट लिख कर भारत को गणतंत्र दिवस की बधाई दी और कहा कि वह जल्द ही भारत आना चाहते हैं. उन्होंने इस पोस्ट में लिखा है कि वह कई बार भारत गए हैं और हमेशा यहां से कुछ नया सीखते हैं.

Advertisement

इसके अलावा फेसबुक बॉस ने पिछले दिनों अपनी बेटी मैक्स की फोटो भी शेयर की है जिसमें उसे स्वीमिंग पूल में गोद में लेकर खड़े हैं. इस फोटो में वह मैक्स को पानी पर लिटाते हुए दिख रहे हैं. इस फोटो के साथ उन्होंने लिखा है- 'मैक्स फर्स्ट स्वि‍म, शी लव्स इट'. इस फोटो को 29 लाख से ज्यादा लाइक्स और 26 हजार शेयर मिले हैं.

Advertisement
Advertisement