scorecardresearch
 

सिक्योर मैसेजिंग एप Telegram के मंथली यूजर्स का आंकड़ा 100 मिलियन के पार

टेलीग्राम के यूजर्स की तादाद 100 मिलियन से ज्यादा हो गई है. जानिए टेलीग्राम में क्या है जो व्हाट्सएप और दूसरे मैसेंजर्स में नहीं.

Advertisement
X
Telegram
Telegram

एन्क्रिप्टेड मैसेजिंग एप टेलीग्राम के दुनिया भर में 100 मिलियन मंथली एक्टिव यूजर हो गए हैं. कंपनी के को फाउंडर पावेल डुरोव ने बार्सिलोना में चल रहे मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस के कीनोट प्रेजेंटेशन के दौरान इसकी जानकारी दी. इस मैसेजिंग एप को 2013 में लॉन्च किया गया था. कंपनी के आंकड़ों के मुताबिक हर दिन 3 लाख 50 हजार यूजर्स इसपर अपना एकाउंट बनाते हैं और हर 24 घंटे में इस पर 15 बिलियन मैसेज भेजे जाते हैं.

पिछले साल के आखिरी महीने में कंपनी पर Anonymous हैक्टिविस्ट ग्रुप ने आरोप लगाया था कि Telegram एप आतंकी संगठन आईएस की मदद कर रहा है. हालांकि कंपनी ने इस आरोप को खारिज करते हुए आतंकियों के कई एकाउंट ब्लॉक करने की बात कही थी.

गौरतलब है कि टेलीग्राम एक सिक्योर मैसेजिंग एप है. कंपनी का दावा है कि यह दूसरे मैसेजिंग एप के मुकाबले ज्यादा सिक्योर और फास्ट है. इसके अलावा इसपर मैसेज और वीडियो कम इंटरनेट स्पीड में अपलोड होते हैं. हालांकि इसमें वीडियो और ऑडियो चैटिंग का कोई ऑप्शन नहीं है. कभी-कभी इस एप में आपको मैसेज र‍िसीव करने के लिए एप खोलना होता है.

Advertisement
Advertisement