सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक ने अपने यूजर्स के लिए बर्थडे सेलिब्रेट करने का एक खास फीचर जोड़ा है. इसके तहत फ्रेंड्स को वीडियो मैसेज के जरिए उनके वॉल पर उन्हें बर्थडे विश किया जा सकता है. इस फीचर को फेसबुक ने बर्थडे वीडियो कैम का नाम दिया है.
फिलहाल यह ऑप्शन iOS यूजर्स के लिए ही दिया गया है. आपके फ्रेंडलिस्ट में किसी का बर्थडे है और आप उसे विश करने के लिए जैसे ही मैसेज टाइप करेंगे आपको एक पॉपअप दिखेगा जिसमें 15 सेकंड का वीडियो रिकॉर्ड करने को कहा जाएगा. इस पर क्लिक करते ही स्मार्टफोन का सेल्फी कैमरा ऑन हो जाएगा और आप वीडियो रिकॉर्ड करके इसे पोस्ट कर सकेंगे.
गौरतलब है कि फेसबुक पिछले साल से लगातार वीडियो कंटेंट पर जोर दे रहा है और यूजर्स को ज्यादा से ज्यादा वीडियो अपलोड करने के लिए प्रोत्साहित कर रहा है. एक्सपर्ट्स की मानें तो फेसबुक आने वाले वक्त में यूट्यूब को टक्कर दे सकता है. हाल ही में कंपनी ने वीडियो के लिए खास फीड बनाया है जिसमें वीडियो सेव और ऑर्गनाइज किया जा सकता है. फेसबुक का बर्थडे वीडियो फीचर भी इसी का ही एक हिस्सा माना जा रहा है.