scorecardresearch
 

14 वीं बार जहीर खान ने ग्रीम स्मिथ को दिखाई पवेलियन की राह

वांडरर्स में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच जारी है, लेकिन इसके साथ ही एक मुकाबला और चल रहा है वो है- जहीर खान vs ग्रीम स्मिथ. इन दोनों के बीच इस बार बाजी मारी है टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जहीर ने.

Advertisement
X
स्मिथ का विकेट लेने के बाद खुशी से उछल पड़े जहीर खान
स्मिथ का विकेट लेने के बाद खुशी से उछल पड़े जहीर खान

वांडरर्स में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच जारी है, लेकिन इसके साथ ही एक मुकाबला और चल रहा है वो है- जहीर खान vs ग्रीम स्मिथ. इन दोनों के बीच इस बार बाजी मारी है टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जहीर ने. मैच के दूसरे दिन जहीर ने स्मिथ को एलबीडब्यू आउट कर इस मुकाबले को अपने नाम किया. ये 14वां मौका है जब इंटरनेशनल क्रिकेट में जहीर ने स्मिथ को पवेलियन का रास्ता दिखाया है.

पढ़ें: सीरीज के पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन की मैच रिपोर्ट

टेस्ट में 7वीं बार जहीर के आगे बेबस दिखे स्मिथ
इससे पहले ये दोनों 25 बार एक-दूसरे का सामने आए थे, जिसमें 13 बार जहीर इस दिग्गज बल्लेबाज को आउट किया. स्मिथ को इससे पहले जहीर की गेंद पर ही जीवनदान मिला था लेकिन जब वह 68 रन पर खेल रहे थे तब भारतीय तेज गेंदबाज ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया. यह टेस्ट क्रिकेट में सातवां मौका है, जब जहीर ने स्मिथ को आउट किया है.

वनडे और टी-20 में भी जहीर का शिकार बने हैं स्मिथ...
इसके अलावा उन्होंने दक्षिण अफ्रीकी कप्तान को वनडे में छह और टी-20 में भी एक बार पवेलियन भेजा है. स्मिथ को टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक आठ बार न्यूजीलैंड के क्रिस मार्टिन ने आउट किया है, लेकिन जहीर ने उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक बार पवेलियन की राह दिखाई. जहीर ने टेस्ट क्रिकेट में स्मिथ के अलावा ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू हेडन को भी सात बार आउट किया है लेकिन जहां तक तीनों फॉरमेट का सवाल है तो उन्होंने स्मिथ को 14, श्रीलंका के कुमार संगकारा को 11 और सनथ जयसूर्या और हेडन को दस-दस बार आउट किया है.

Advertisement

3 बार और स्मिथ को किया आउट तो...
जहीर अगर स्मिथ को इंटरनेशनल क्रिकेट में 3 बार और आउट कर लेते हैं तो उनके नाम पर एक अनोखा रिकार्ड दर्ज हो जाएगा. ऐसा करते ही भारत की ओर से किसी एक बल्लेबाज को सबसे ज्यादा बार आउट करने वाले गेंदबाज बन जाएंगे जहीर खान. फिलहाल भारत की तरफ से यह रिकार्ड कपिल देव के नाम पर है. उन्होंने वेस्टइंडीज के डेसमंड हेन्स को 16 बार आउट किया. वहीं इंटरनेशनल क्रिकेट में किसी एक बल्लेबाज को सर्वाधिक बार आउट करने का रिकार्ड वेस्टइंडीज के कर्टली एंब्रोस के नाम पर है, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के मार्क वॉ को 21 बार पवेलियन भेजा.

Advertisement
Advertisement