scorecardresearch
 

शिखर, रोहित और कोहली की तिकड़ी है बेस्ट, लेकिन वो तीनों भी कम नहीं थे

आज तक के बहुसंख्य पाठकों का मानना है कि शिखर धवन, रोहित शर्मा और विराट कोहली की वर्तमान तिकड़ी भारतीय वन डे क्रिकेट टीम की अब तक की सर्वश्रेष्ठ तिकड़ी है. लेकिन बड़ी तादाद में पाठकों का यह भी कहना है कि सचिन, गांगुली और द्रविड़ की तिकड़ी अब तक की सबसे बेजोड़ तिकड़ी थी.

Advertisement
X

आज तक के बहुसंख्य पाठकों का मानना है कि शिखर धवन, रोहित शर्मा और विराट कोहली की वर्तमान तिकड़ी भारतीय वन डे क्रिकेट टीम की अब तक की सर्वश्रेष्ठ तिकड़ी है. लेकिन बड़ी तादाद में पाठकों का यह भी कहना है कि सचिन, गांगुली और द्रविड़ की तिकड़ी अब तक की सबसे बेजोड़ तिकड़ी थी.

हमने अपने पाठकों से पूछा था कि क्या रोहित शर्मा, शिखर धवन और विराट कोहली अब तक की भारतीय वनडे टीम की बेस्ट टॉप थ्री बैटिंग तिकड़ी हैं ?

जवाब में 57.7 प्रतिशत लोगों ने कहा कि यह वन डे की अब तक की यह बेस्ट तिकड़ी है. वहीं, 34.5 प्रतिशत यानी वोट देने वाले एक तिहाई से ज्यादा पाठक ऐसा नहीं मान रहे हैं जबकि 7.8 प्रतिशत कुछ कह नहीं पा रहे हैं.

हैरानी की बात यह है कि जिन पाठकों ने इस विषय पर अपने कमेंट्स लिखे हैं उनमें से लगभग सभी सचिन, गांगुली और द्रविड़ की तिकड़ी को बेस्ट वन डे तिकड़ी मानते हैं. पाठक अशोक ने लिखा है कि अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी, जबकि पीयूष ने लिखा है कि सचिन, गांगुली और द्रविड़ क्रिकेट की त्रिमूर्ति थे और रहेंगे. कैलाश मिश्रा, राजपूत और बरुण कुमार ने साफ तौर से इन तीनों को ही अब तक का बेस्ट बताया है. एक पाठक शुभम ने तो इनका समर्थन करते हुए दूसरों को सलाह भी दी है कि वे वोट देने के पहले सोच लिया करें. एस के झा, और श्रीकांत कुमार ने भी सचिन-सौरभ-द्रविड़ तिकड़ी को नंबर वन बताया है.

Advertisement

एक पाठक ने वीरेन्द्र सहवाग को भी बेस्ट तिकड़ी का सदस्य बताया है. इसी तरह एक ने युवराज को भी सूची में रखा है.

Advertisement
Advertisement