scorecardresearch
 

सेमीफाइनल में अमेरिकी जोड़ी को मात्र 56 मिनट में दी मात

भारत की सानिया मिर्जा और उनकी स्विस जोड़ीदार मार्टिना हिंगिस शुक्रवार को उम्दा प्रदर्शन करते हुए विम्बलडन के वीमेंस डबल्स के फाइनल में जगह बना ली है.

Advertisement
X
विम्बलडन सेमीफाइनल में जीत के बाद सानिया मिर्जा और मार्टिना हिंगिस
विम्बलडन सेमीफाइनल में जीत के बाद सानिया मिर्जा और मार्टिना हिंगिस

भारत की सानिया मिर्जा और उनकी स्विस जोड़ीदार मार्टिना हिंगिस शुक्रवार को उम्दा प्रदर्शन करते हुए विम्बलडन के वीमेंस डबल्स के फाइनल में जगह बना ली है.

महज 56 मिनट में जीती सानिया
सानिया और मार्टिना की शीर्ष वरीय जोड़ी ने सेमीफाइनल में अमेरिका की राक्वेल कोप्स जोंस और अबीगेल स्पीयर्स की जोड़ी को महज 56 मिनट में 6-1, 6-2 से हरा दिया.यह सानिया का विम्बलडन में अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.

सानिया का विम्बलडन में अबतक का बेस्ट प्रदर्शन
इससे पहले वह 2011 में रूस की एलेना वेस्नीना के साथ सेमीफाइनल तक पहुंची थीं. सानिया और मार्टिना ने मैच की शुरुआत से ही अपनी दबदबा बनाए रखा और अपनी प्रतिद्वंदी जोड़ी को बिल्कुल भी मौका ना देते हुए एक घंटे से भी कम समय मे मैच जीत लिया.इससे पहले गुरूवार को सानिया मिक्स्ड डबल्स के सेमीफाइनल में हारकर बाहर हो गईं थीं

इनपुट IANS

Advertisement
Advertisement