scorecardresearch
 

पेनाल्टी शूटआउट में पैराग्वे ने दी ब्राजील को मात

रॉबिन्हो के मैच के पहले हाफ में दागे गए गोल के जरिए बढ़त लेने के बाद भी कोच डुंगा की टीम कोपा अमेरिका से बाहर हो गई.

Advertisement
X
ब्राजील को हराने के बाद जश्न मनाते पैराग्वे के खिलाड़ी
ब्राजील को हराने के बाद जश्न मनाते पैराग्वे के खिलाड़ी

रॉबिन्हो के मैच के पहले हाफ में दागे गए गोल के जरिए बढ़त लेने के बाद भी कोच डुंगा की टीम कोपा अमेरिका से बाहर हो गई.

रॉबिन्हों ने ब्राजील के लिए पांच साल बाद किया गोल
मैच के पहले हाफ के 15वें मिनट में स्ट्राइकर रॉबिन्हों ने गोल दागकर ब्राजील को बढ़त दिला दी, ये गोल रॉबिन्हों का ब्राजील के लिए 2010 के बाद पहला गोल था. लेकिन सेकेंड हाफ में पैराग्वे को मिली पेनाल्टी किक ने मैच को रोमांचक मोड़ पर ला खड़ा किया जब डरलिस गोंजालेज ने इस पेनाल्टी को गोल में तब्दील कर पराग्वे को बराबरी दिला दी. इसके बाद दोनों टीमें कोई और गोल करने में नाकाम रहीं और निर्धारित 90 मिनट्स की समाप्ति के बाद स्कोर 1-1 से बराबर होने के चलते मैच पेनाल्टी शूटआउट में चला गया.

शूटआउट में फिर चूके डुंगा के लड़ाके
ब्राजील की तरफ से एवर्टन रिबेइरो और डगलस कोस्टा अपनी पेनाल्टी किक्स को गोल में बदलने में नाकाम रहे जिसके चलते उनकी टीम को शूटआउट में 4-3 से हार का सामना करना पड़ा. जिसके बाद चार साल पहले का इतिहास दोहराते हुए पैराग्वे ने ब्राजील को पेनाल्टी शूटआउट में हराकर कोपा अमेरिका कप से बाहर कर दिया. आपको बता दें कि चार साल पहले कोपा अमेरिका के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में भी पैराग्वे ने ही ब्राजील को पेनाल्टी शूटआउट के जरिए हराकर बाहर का रास्ता दिखाया था. अब सेमीफाइनल में पैराग्वे का मुकाबला अर्जेंटीना से होगा.

Advertisement
Advertisement