चिली में चल रहे कोपा अमेरिका फुटबॉल टूर्नामेंट के दूसरे क्वार्टरफाइनल में पेरू ने बोलीविया को 3-1 से हरा दिया. इस जीत के साथ ही पेरू ने मेजबान चिली के साथ सेमीफाइनल में भिड़ने की योग्यता हासिल कर ली है.
पाओलो की हैट्रिक से जीता पेरू
पेरू ने ब्राजील में खेलने वाले स्ट्राइकर पाओलो गुएरेरो की हैट्रिक की मदद से बोलीविया को 3-1 से हराया. जर्मन लीग बुंदसलीगा चैंपियन बायर्न म्यूनिख और हैम्बर्गर एसवी की तरफ से खेल चुके और पिछले तीन सालों से ब्राजीली क्लब फ्लेमेंगो के फॉरवर्ड गुएरेरो ने 20वें और 23वें मिनट में गोल दागकर पेरू की जीत की नींव रखी. जिसके बाद मैच के दूसरे हाफ के दौरान उन्होंने 74वें मिनट में एक और गोल दागकर अपनी हैट्रिक पूरी की. मैच के अंतिम क्षणों में बोलीविया की ओर से मैच का एकमात्र गोल पेनाल्टी किक पर मार्सेलो मार्टिन्स ने किया.
सेमीफाइनल में चिली से होगी भिड़ंत
अब पेरू का मुकाबला सोमवार को सेमीफाइनल में मेजबान चिली से होगा. इस दोनों पड़ोसी देशों के बीच होने वाले मुकाबलों को क्लासिको डेल पैसीफिको के नाम से जाना जाता है और यह मैच 1935 में शुरू हुई फुटबाल प्रतिद्वंद्विता की नयी कड़ी के रूप में देखा जा रहा है.
इनपुट भाषा