scorecardresearch
 

महान तैराक फेल्प्स ने शेयर की पत्नी के साथ फोटो, ओलंपिक से पहले हो चुकी थी शादी

अमेरिका के महान तैराक माइकल फेल्प्स एक बार फिर से सुर्खियों में है. लेकिन इस बार अपनी तैराकी की वजह से नहीं बल्कि अपनी शादी को लेकर. फेल्प्स और उनकी पत्नी निकोल जॉनसन ने अपनी शादी की कुछ फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट कीं. जिसे देखकर हर कोई हैरान रहे गया.

Advertisement
X
माइकल फेल्प्स और निकोल फेल्प्स
माइकल फेल्प्स और निकोल फेल्प्स

अमेरिका के महान तैराक माइकल फेल्प्स एक बार फिर से सुर्खियों में है. लेकिन इस बार अपनी तैराकी की वजह से नहीं बल्कि अपनी शादी को लेकर. फेल्प्स और उनकी पत्नी निकोल जॉनसन ने अपनी शादी की कुछ फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट की. जिसे देखकर हर कोई हैरान रहे गया.

जून में हुई थी फेल्प्स और निकोल की शादी
दरअसल फेल्प्स और पूर्व मिस कैलिफोर्निया निकोल की शादी जून में हुई थी. माइकल फेल्प्स जब रियो ओलंपिक में खेलने गए थे, तब उनकी शादी हो चुकी थी. लेकिन उन्होंने इस खबर को सार्वजनिक नहीं किया था. फेल्प्स ने अपनी सगाई की खबर पिछले साल दी थी. लेकिन इस बार फेल्प्स ने सोशल मीडिया पर अपनी फोटो बदले सर नेम के साथ पोस्ट की. जिमसें उनका नाम निकोल जॉनसन की जगह वो निकोल फेल्प्स लिखा हैं.

Advertisement

बेटे बूमर के साथ तस्वीरें पोस्ट की
निकोल ने इंस्टाग्राम पर अपने बेटे बूमर और फेल्प्स के साथ एक तस्वीर पोस्ट की थी और लिखा मेरे लिए कभी न भूलने वाली रात है. फैल्प्स ने रियो में अपने करियर का 23वां स्वर्ण जीता था. ओलंपिक इतिहास में वो सबसे ज्यादा गोल्ड मेडल जीतने वाले एथलीट भी बने. लेकिन रियो ओलंपिक के बाद उन्होंने इन खेलों से संन्यास ले लिया है.

Advertisement
Advertisement