scorecardresearch
 
Advertisement

गेंद और बल्ले से Shadul Thakur का कमाल! Team India के लिए कितना टारगेट सेफ है?देखें क्रिकेट आजतक

गेंद और बल्ले से Shadul Thakur का कमाल! Team India के लिए कितना टारगेट सेफ है?देखें क्रिकेट आजतक

साउथ अफ्रीका के खिलाफ जारी जोहानिसबर्ग टेस्ट मैच में शार्दुल ठाकुर ने कमाल कर दिया. पहली पारी में सिर्फ 202 पर ऑलआउट हुई टीम इंडिया के सामने चुनौती थी कि कैसे साउथ अफ्रीका को कम स्कोर पर रोका जाए. एक वक्त पर अफ्रीका टीम पार्टनरशिप बना रही थी, लेकिन शार्दुल ने हर कोशिश को नाकाम कर दिया. शार्दुल के जादू में एक के बाद एक अफ़्रीकी बल्लेबाज़ फंसते चले गए. भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 229 रनो पर समेट दिया. अब सवाल ये है कि आखिर कितना टारगेट टीम इंडिया के लिए काफी होगा ? देखिये क्रिकेट आजतक

Advertisement
Advertisement