scorecardresearch
 

India vs SA, Shardul Thakur: 'Lord Shardul' का अफ्रीका में जलवा, जो किसी ने नहीं किया वो कर दिखाया

ऑलराउंडर के रूप में खेल रहे शार्दुल ठाकुर दक्षिण अफ्रीका में एक पारी में 7 विकेट झटकने वाले पहले एशियन गेंदबाज बने. इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक पारी में सबसे बेहतर बॉलिंग फिगर का भी भारतीय रिकॉर्ड अपने नाम किया.

Advertisement
X
Shardul Thakur
Shardul Thakur
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शार्दुल ठाकुर ने झटके 7 विकेट
  • पहली पारी में दक्षिण अफ्रीका 229 पर सिमटी

Shardul Thakur: पहली पारी में 202 रन पर सिमटने और दक्षिण अफ्रीका के लिए दूसरे विकेट की एक बड़ी साझेदारी के बाद लग रहा था कि मैच भारतीय टीम के हाथ से निकलता जा रहा है. दूसरे दिन के पहले घंटे सिर्फ 1 गेंद फेंकने वाले शार्दुल ठाकुर ने अपने अगले स्पेल से कमाल कर दिया. शार्दुल ठाकुर ने जोहानिसबर्ग टेस्ट के दूसरे दिन पारी में 7 विकेट झटक कर कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं. 

ऑलराउंडर के रूप में खेल रहे शार्दुल ठाकुर दक्षिण अफ्रीका में एक पारी में 7 विकेट झटकने वाले पहले एशियन गेंदबाज बने. इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक पारी में सबसे बेहतर बॉलिंग फिगर का भी भारतीय रिकॉर्ड अपने नाम किया.

शार्दुल ठाकुर ने पहली पारी में 61 रन देकर 7 विकेट लिए. इसके पहले यह रिकॉर्ड रविचंद्रन अश्विन के नाम पर था. अश्विन ने 2015 में नागपुर में 66 रन देकर 7 विकेट झटके थे. 

साउथ अफ्रीका में किसी भारतीय बॉलर का बेस्ट फीगर

शार्दुल ठाकुर 61/7 2022
हरभजन सिंह 120/7 2011
अनिल कुंबले 53/6 1993

भारत-साउथ अफ्रीका के बीच हुए मुकाबले में रिकॉर्ड
शार्दुल ठाकुर 61/7 2022
आर. अश्विन 66/7 2016
हरभजन सिंह 87/7 2005

इसके पहले शार्दुल ठाकुर ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में भी कभी एक पारी में 7 विकेट हासिल नहीं किए थे. इस प्रदर्शन के पहले फर्स्ट क्लास क्रिकेट में शार्दुल ठाकुर का बेस्ट 31 रन देकर 6 विकेट था. शार्दुल ने खतरनाक नजर आ रही कप्तान डीन एल्गर और कीगन पीटरसने की साझेदारी को तोड़कर अपने दिन का पहले विकेट लिया. इस विकेट के बाद शार्दुल ठाकुर ने दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों पर दबाव बनाए रखा और लंच से पहले जल्दी 3 विकेट निकाल लिए. 

Advertisement

भारतीय टीम के लिए शार्दुल ठाकुर का यह स्पेल काफी अहम साबित हुआ. अंत में दक्षिण अफ्रीका की पारी 229 रनों पर सिमट गई और बढ़त सिर्फ 27 रनों तक ही सीमित रही. भारतीय टीम के लिए शार्दुल ठाकुर के अलावा मोहम्मद शमी ने 2 और जसप्रीत बुमराह ने 1 विकेट हासिल किया. 

 

Advertisement
Advertisement