scorecardresearch
 

India vs SA, 2nd Test: सेंचुरियन में हार के बाद अफ्रीका ने की वापसी, पहले दिन लड़खड़ाई टीम इंडिया

दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजों पर लगातार दबाव बनाकर रखा. भारतीय बल्लेबाज शुरुआत से ही दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों के शॉर्ट बॉल गेमप्लान के सामने परेशान दिख रहे थे.

Advertisement
X
India vs South Africa (Getty)
India vs South Africa (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पहले दिन दक्षिण अफ्रीका मजबूत
  • दिन का खेल खत्म होने तक, 35/1
  • टीम इंडिया 202 पर ऑलआउट

सेंचुरियन में जीत के बाद भारतीय टीम से जोहानिसबर्ग में भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद थी. जोहानिसबर्ग टेस्ट में टॉस से पहले टीम इंडिया को एक बड़ा झटका लग गया था. कप्तान विराट कोहली पीठ में दर्द की वजह से इस टेस्ट से बाहर हो गए. उनकी जगह केएल राहुल ने टीम की कमान संभाली और टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया.

हालांकि वांडरर्स की विकेट पर भारतीय बल्लेबाज संघर्ष करते नजर आए. पहली पारी में टीम इंडिया सिर्फ 202 रन बनाकर आउट हो गई. दिन का खेल खत्म होने तक दक्षिण अफ्रीका ने 1 विकेट खोकर 35 रन बना लिए हैं. 

दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजों पर लगातार दबाव बनाकर रखा. भारतीय बल्लेबाज शुरुआत से ही दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों के शॉर्ट बॉल गेमप्लान के सामने परेशान दिख रहे थे. टीम इंडिया के लिए सिर्फ कप्तान केएल राहुल और रवि अश्विन ही संघर्ष करते दिखे. 

शॉर्ट बॉल ने किया काम तमाम 

भारतीय टीम के 10 में से 4 विकेट शॉर्ट बॉल से गिरे. चेतेश्वर पुजारा, केएल राहुल, अजिंक्य रहाणे, रवि अश्विन यह सभी खिलाड़ी शॉर्ट बॉल के सामने खासा संघर्ष करते आए. भारतीय टीम ने पहले घंटे संभलकर बल्लेबाजी की लेकिन उसके बाद लगातार विकेट गिरते चले गए. सेंचुरियन में शतक जड़ने वाले केएल राहुल ने हफ सेंचुरी स्कोर की और निचले क्रम में रवि अश्विन ने 46 रनों की तेज पारी खेलकर स्कोर 200 के करीब पहुंचाया. 

Advertisement

लगातार सवालों के घेरे में चल रहे चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे दोनों बल्लेबाज एकबार फिर से फ्लॉप रहे. पुजारा मात्र 3 और रहाणे पहली गेंद पर ही ड्वेन ओलिवर का शिकार बने. दक्षिण अफ्रीका के लिए मार्को यानसेन ने 4, कैगिसो रबाडा और ड्वेन ओलिवर ने 3-3 विकेट झटके

शमी की लय बरकरार

किसी भी गेंदबाज के लिए अच्छी गेंदबाजी के पीछे एक अहम कारण होता है उसकी लय, सेंचुरियन में शानदार गेंदबाजी करने वाले शमी ने जोहानिसबर्ग में शानदार शुरुआत की. शमी ने ओपनर एडेन मार्करम को लगातार तीसरी पारी में चलता किया. इस विकेट के बाद भारतीय गेंदबाजों ने कप्तान डीन एल्गर और कीगन पीटरसन पर दबाव तो बनाए रखा लेकिन विकेट नहीं निकाल सके. दिन का खेल खत्म होने तक दक्षिण अफ्रीका ने 1 विकेट खोकर 35 रन बना लिए हैं. क्रीज पर डीन एल्गर (11) और कीगन पीटरसन (14) डटे हुए हैं. 

किसके नाम रहा दिन

दूसरे टेस्ट का पहला दिन निश्चित रूप से दक्षिण अफ्रीका के नाम ही रहा. दक्षिण अफ्रीका ने सेंचुरियन में हार के बाद वापसी की कोशिश की है. अब खेल बल्लेबाजों के हाथ में है, अगर दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज एक बड़ी साझेदारी कर लेते हैं तो यह मुकाबला काफी कड़ा हो जाएगा. हालांकि विकेट गेंदबाजों को काफी मदद कर रहा है. पिच से काफीअच्छी उछाल मिल रही है जो बल्लेबाजों को काफी परेशान कर रही है. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement