scorecardresearch
 

India Vs South Africa: साल के पहले टेस्ट में कैसा प्रदर्शन करती है टीम इंडिया? देखें पांच साल के आंकड़े

जोहानिसबर्ग में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम की हालत खराब नज़र आ रही है. अफ्रीकी बॉलर्स के सामने टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए और टीम सिर्फ 202 पर ही ऑलआउट हो गई.

Advertisement
X
KL Rahul (PTI)
KL Rahul (PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 2022 के पहले ही टेस्ट में बैकफुट पर टीम इंडिया
  • जोहानिसबर्ग टेस्ट के पहले दिन साउथ अफ्रीका मज़बूत

India Vs South Africa: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज़ का दूसरा मैच खेला जा रहा है. जोहानिसबर्ग में हो रहे इस मैच के पहले दिन टीम इंडिया की हालत थोड़ी खस्ता रही. साल 2022 में भारत का ये पहला टेस्ट मैच है, अगर पिछले कुछ साल का रिकॉर्ड देखें तो भारतीय टीम ने हर साल की शुरुआत में कोई ना कोई टेस्ट मैच ज़रूर खेला है. भारत का प्रदर्शन इनमें कैसा रहा है, देखिए...

साउथ अफ्रीका दौरे की शुरुआत टीम इंडिया ने जीत के साथ की और बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका को मात दी. लेकिन साल 2022 का पहला मैच जोहानिसबर्ग में खेला जा रहा है. इस स्टेडियम पर भारत का रिकॉर्ड शानदार रहा है. इससे पहले साल 2018 में भी टीम इंडिया ने साल का अपना पहला टेस्ट अफ्रीका के खिलाफ ही खेला था.

अगर 2016 से 2021 तक की बात करें तो भारत ने अपने साल के पहले मैच में दो में जीत, दो में हार हासिल की है. जबकि दो मैच ड्रॉ रहे हैं. अब 2022 के पहले मैच में भी टीम इंडिया की हालत कुछ हदतक खस्ता है.

•    2016- बनाम वेस्टइंडीज़, भारत जीता
•    2017- बनाम बांग्लादेश, भारत जीता
•    2018- बनाम साउथ अफ्रीका, भारत हारा
•    2019- बनाम ऑस्ट्रेलिया, मैच ड्रॉ
•    2020- बनाम न्यूजीलैंड, भारत हारा
•    2021- बनाम ऑस्ट्रेलिया, मैच ड्रॉ

Advertisement

आपको बता दें कि जोहानिसबर्ग में खेले जा रहे टेस्ट मैच में विराट कोहली नहीं खेल रहे हैं, जबकि केएल राहुल टीम की कप्तानी कर रहे हैं. भारत ने यहां टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया, जिसके बाद टीम इंडिया सिर्फ 202 पर ही ऑलआउट हो गई.

भारत की ओर से सिर्फ केएल राहुल ही फिफ्टी जमा पाए, जबकि अंत में रविचंद्रन अश्विन ने स्कोर को आगे बढ़ाने का काम किया. इन दोनों के अलावा टीम का मिडिल ऑर्डर पूरी तरह से फेल साबित हुआ. 

 

Advertisement
Advertisement