टीम इंडिया की टेस्ट टीम के कप्तान बने विराट कोहली नाराज हैं और नाराजगी की वजह जानकर आप हैरान रह जाएंगे. ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर टेस्ट सीरीज में उनका बल्ला जमकर चला लेकिन ट्राई सीरीज में विराट का बल्ला खामोश हो गया है. इस खामोशी के पीछे नाराजगी इस बात की है कि उन्हें वनडे टीम की कप्तानी नहीं सौंपी गई और तो और वर्ल्ड कप के दौरान अनुष्का शर्मा को भी साथ रहने की इजाजत नहीं मिल रही है. विराट कोहली के नाम खुला खत...
अब गुस्सा आया है तो निकलेगा भी, तो जनाब अपनी बल्लेबाजी के जरिए इस गुस्से को निकाल रहे हैं. गुप्त सूत्रों ने बताया है कि बीसीसीआई ने जबसे क्रिकेटरों की पत्नियों और गर्लफ्रेंड्स को वर्ल्ड कप के दौरान साथ नहीं रहने का फरमान सुनाया है विराट मुंह फुलाकर बैठे हैं. टेस्ट सीरीज के दौरान अनुष्का को दर्शक दीर्घा में देखकर विराट ने खूब चौके छक्के जड़े, खूब रन बटोरे लेकिन अब अगर अनुष्का ही उन्हें LIVE खेलते हुए नहीं देख सकेंगी तो वो किसके लिए रन बनाएंगे, पचासा और सेंचुरी जड़ने पर किसको फ्लाइंग किस करेंगे?
टेस्ट सीरीज में विराट को आउट करना जहां ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के लिए टेढ़ी खीर साबित हो रहा था वहीं ट्राई सीरीज के दो मैच में विराट दो पारियों में 9 और 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज जेम्स फॉकनर और अंगरेज गेंदबाज स्टीवन फिन को उन्हें आउट करने में कोई मशक्कत भी नहीं करनी पड़ी. दोनों मैचों में विराट अपना विकेट गिफ्ट करके पवेलियन लौट गए. उन्हें लग रहा है अब वर्ल्ड कप में तो अनुष्का उनके साथ होंगी नहीं तो उससे पहले ट्राई सीरीज के दौरान मैदान की बजाय अपनी गर्लफ्रेंड के साथ ही टाइम पास कर लिया जाए.
अब गुस्सा सिर्फ एक बात का हो तो चलता है विराट की नाराजगी तो इस बात पर भी है कि उन्हें वनडे टीम की कमान नहीं सौंपी गई. टीम डायरेक्टर रवि शास्त्री का सिर पर हाथ है बावजूद इसके वनडे टीम के कप्तान अभी भी कैप्टन कूल एम एस धोनी ही हैं. बीसीसीआई अगर चाहता है कि विराट का बल्ला मक्खन की तरह चलता रहे और रन बरसते रहें तो उन्हें विराट की नाराजगी तो दूर करनी ही पड़ेगी.
गुप्त सूत्रों ने तो यहां तक बताया है कि विराट की नाराजगी दूर करने के लिए धोनी को वर्ल्ड कप से पहले वनडे कप्तानी से हटने के लिए मना लिया गया है और अनुष्का को भी भारत के हर मैच में मिस्टर इंडिया वाली घड़ी पहनकर दर्शक दीर्घा में बैठाने का इंतजाम कर लिया लिया गया है. विराट भी लाल चश्मा लगाकर बल्लेबाजी करने उतरेंगे जिससे अनुष्का का चेहरा देखकर वो जोरदार शॉट लगाते रहें और टीम इंडिया वर्ल्ड चैंपियन का खिताब बरकरार रख सके.