scorecardresearch
 

11 साल बाद कोमा से लौटा फैन फेडरर को खेलता देख हुआ हैरान

स्पेन निवासी जीसस अपारिसियो 11 साल बाद कोमा से लौटे और यह देखकर खासे हैरान हुए कि उनके पसंदीदा टेनिस स्टार स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर अब तक खेल रहे हैं और वह 17 ग्रैंड स्लैम खिताब जीत चुके हैं.

Advertisement
X
रोजर फेडरर
रोजर फेडरर

स्पेन निवासी जीसस अपारिसियो 11 साल बाद कोमा से लौटे और यह देखकर खासे हैरान हुए कि उनके पसंदीदा टेनिस स्टार स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर अब तक खेल रहे हैं और वह 17 ग्रैंड स्लैम खिताब जीत चुके हैं. जीसस 12 दिसम्बर, 2004 को हुई कार दुर्घटना के बाद कोमा में चले गए थे. उस समय फेडरर 23 साल के थे और सिर्फ चार ग्रैंड स्लैम जीत सके थे.

जीसस ने जब 27 अगस्त को एक बार फिर होश सम्भाला तब उन्होंने अपनी मां से स्पेन, समसामयिक घटनाओं और अपने पसंदीदा टेनिस स्टार फेडरर के बारे में पूछा. मां ने बताया कि फेडरर अभी भी खेल रहे हैं और एक बार फिर अमेरिकी ओपन के फाइनल में पहुंच चुके हैं. जीसस के मुताबिक वह इस बात को लेकर काफी हैरान थे कि 34 साल का होने के बाद भी फेडरर खेल रहे हैं.

जीसस ने कहा, ‘मुझे तो पहले यकीन नहीं हुआ. इसके बाद जब मैंने सच जाना तो मुझे काफी हैरानी हुई. शुरू में लगा था कि मां मुझसे मजाक कर रही है.’

जीसस को अमेरिकी ओपन फाइनल भी देखने का मौका मिला, जिसमें फेडरर सर्बिया के नोवाक जोकोविक के हाथों हार गए.

Advertisement
Advertisement