भारतीय टेनिस के दिग्गज महेश भूपति के दिमाग की उपज आईपीटीएल की एक टीम के सह मालिक बन गए हैं टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान विराट कोहली. इस टीम का नाम है यूएई रॉयल्स. साथ ही कोका कोला इंटरनेशनल टेनिस प्रीमियर लीग (आईपीटीएल) के दूसरे संस्करण में इस टीम के लिए स्विट्जरलैंड के महान टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर का खेलना भी तय हो गया है.
आईपीटीएल-2 का आयोजन दो से 20 दिसम्बर तक होना है. इसका पहला चरण जापान में 2 से चार दिसम्बर तक, दूसरा चरण फिलिपींस में 6 से 8 दिसम्बर तक, तीसरा चरण भारत में 10 से 12 दिसम्बर, चौथा चरण यूएई में 14 से 16 दिसम्बर और पांचवां व अंतिम चरण 18 से 20 दिसम्बर तक सिंगापुर में होगा.
यूएई चरण के मुकाबले दुबई ड्यूटी फ्री स्टेडियम में होंगे. बीते संस्करण में इंडियन एसेस ने आईपीटीएल खिताब जीता था. आईपीटीएल विश्व का सबसे बड़ा फ्रेंचाइजी आधारित टेनिस टूर्नामेंट है.
फेडरर बीते संस्करण में इंडियन एसेस के लिए खेले थे लेकिन इस साल वह गोरान इवानिसेविक, एना इवानोकि, क्रिस्टीना म्लाडेनोविक, डेनियल नेस्टर और थॉमस बेरडिक के साथ खेलते नजर आएंगे. एसेस के मार्की खिलाड़ी इस साल राफेल नडाल होंगे.
रॉयल्स का सहमालिक बनने के बाद कोहली ने कहा, ‘मैंने हमेशा से बड़े उत्साह के साथ टेनिस को फॉलो किया है. मैं टेनिस प्रीमियर लीग टीम का हिस्सा बनकर खुश हूं. मैं फेडरर का बहुत बड़ा फैन हूं और उनके साथ इस टीम में होना गर्व की बात है. रॉयल्स के पास कुछ शानदार खिलाड़ी हैं और मुझे यकीन है कि आईपीटीएल में इस टीम का भविष्य उज्जवल है.’