scorecardresearch
 

PAK vs AUS Memes: पाकिस्तान में टूटे टीवी! बाबर आजम ट्रोल... सोशल मीडिया पर आई VIRAL मीम्स की बाढ़, फैन्स ने लिए मजे

PAK vs Aus World cup 2023: पाकिस्तान क्रिकेट टीम का वर्ल्ड कप में गिरावट का स‍िलस‍िला जारी है, भारत से अहमदाबाद में हारने के बाद बेंगलुरु में भी बाबर आजम एंड कंपनी को ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद सोशल मीडिया पर वायरल मीम्स की बाढ़ आ गई.

Advertisement
X
बाबर आजम ऑस्ट्रेल‍िया के ख‍िलाफ हार के बाद ट्रोल हो रहे हैं
बाबर आजम ऑस्ट्रेल‍िया के ख‍िलाफ हार के बाद ट्रोल हो रहे हैं

Babar azam, Pakistan vs Australia, world Cup 2023 Viral Memes: वर्ल्ड कप 2023 का मैच नंबर 18 बेंगलुरु में पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुआ. जहां बाबर आजम एंड कंपनी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 62 रनों से श‍िकस्त झेलनी पड़ी. बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में 20 अक्टूबर को हुए इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 368 रनों का टारगेट दिया था, जिसका पीछा पाकिस्तान नहीं कर पाया. 

बहरहाल, पाकिस्तान की इस हार के बाद कई हैशटैग ट्रेंड करने लगे. केवल X (पूर्व में ट्व‍िटर) पर, बाबर आजम (Babar Azam) द‍िल द‍िल पाकिस्तान (Dil Dil Pakistan), र‍िजवान (Rizwan), Iftikhar (इफ्त‍िखार) जैसे हैशटैंग ट्रेंडिंग ल‍िस्ट में शामिल थे. वहीं कई लोगों ने पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम के मजे लिए, जिनका बल्ला इस पूरे टूर्नामेंट शांत रहा है. बाबर के बल्ले से वर्ल्ड कप के चार मैचों में केवल 83 रन न‍िकले हैं. पाकिस्तानी टीम का प्रदर्शन इस वर्ल्ड कप में इतना लचर रहा है कि बेंगलुरु में तो उन्हें मैच के लिए उपकप्तान शादाब खान को बाहर बैठाना पड़ा. 

बहरहाल, इस हार के बाद कई फैन्स और सोशल मीडिया यूजर ने पाकिस्तानी टीम पर तंज कसा, कई यूजर्स ने कहा कि पाक‍िस्तानी टीम खेल से ज्यादा इधर- उधर के मुद्दों में लगी रही. दरअसल, वर्ल्ड कप के बीच में कई पाकिस्तानी ख‍िलाड़‍ियों ने फ‍िल‍िस्तीन के समर्थन में भी X पर पोस्ट किए थे. 

इसी बीच एक यूजर ने X पर ल‍िखा- पाकिस्तान में अभी ये स्थिति है, पाकिस्तानियों ने खेल पर ध्यान देने के बजार सिर्फ दिल-द‍िल पाकिस्तान पर ध्यान दिया...नतीजा भुगतो. इसी यूजर ने टीवी टूटते हुए एक वायरल मीम्स शेयर किया. 

Advertisement


एक यूजर ने तो बाबर आजम का मीम्स शेयर करते हुए ल‍िखा- भाई ये लोग नेपाल को वर्ल्ड कप में क्यों नहीं खिलाते हैं. इसी यूजर ने अगली स्लाइड में पोस्ट किया- जो फ्लैट प‍िच पर भी रन ना बना पाए वो है बाबर आजम...

क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 की फुल कवरेज 

कुल म‍िलाकर फैन्स ने जमकर पाक‍िस्तानी टीम को ट्रोल किया, वहीं इनमें से कई फैन्स ऐसे भी थे. जो ऑस्ट्रेलिया की वर्ल्ड कप में वापसी पर खूब खुश नजर आए. 

 

वहीं एक यूजर ने बाबर की बल्लेबाजी को देख ल‍िख दिया कि ऐसी प‍िच पर तो मैं भी सेंचुरी कर लूं... जबकि मैंने तो फर्स्ट क्लास क्रिकेट भी नहीं खेला है. 

विराट से बाबर की बराबरी करने वालों का यूं आया रिएक्शन 

सोशल मीडिया पर कुछ यूजर ऐसे भी थे, जिन्होंने बाबर आजम और विराट कोहली की बराबरी करने वालों पर सवाल उठाए. इनमें कई यूजर्स, ज‍िन्होंने बाबर आजम की क्लास लगा दी. बाबर आजम इस पूरे वर्ल्ड कप में अपनी कप्तानी के ल‍िए भी पूर्व पाकिस्तानी दिग्गजों की आलोचना का श‍िकार हो चुके हैं. 

बाबर आजम ने वर्ल्ड कप के प्रैक्ट‍िस मैच में ऑस्ट्रेलिया के ख‍िलाफ 90 रन बनाए थे. इस पर भी एक यूजर ने पाकिस्तानी कप्तान पर तंज कसा. 

Advertisement


पाकिस्तान अब वर्ल्ड कप में प्वाइंट टेबल पर पांचवें नंबर पर 

4 मैचों में दो हार के बाद अब पाकिस्तान पांचवें नंबर पर पहुंच गया है. वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम लगातार दूसरा मैच जीतकर अब चौथे नंबर पर है. ऐसे में अब आने वाले मुकाबलों में दोनों ही टीमों के लिए लगभग करो या मरो जैसी स्थ‍ित‍ि होगी. क्योंकि एक मैच की हार के बाद टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने की दोनों ही टीमें की संभावनाएं कम हो जाएंगी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement