scorecardresearch
 

MS Dhoni Production Film: महेंद्र सिंह धोनी के प्रोडक्शन में बनी पहली फिल्म का ऐलान, ये होगा नाम और हीरो-हिरोइन का भी पता चला

भारतीय टीम को दो वर्ल्ड कप जिता चुके पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अब फिल्म प्रोडक्शन में कदम रख दिया है. उनके प्रोडक्शन धोनी एंटरटेनमेंट के तहत पहली तमिल फिल्म 'LSG: Lets Get Married' का निर्माण कर लिया गया है. इसका मोशन पोस्टर जारी करते हुए फिल्म के नाम और कास्ट का ही खुलासा किया है.

Advertisement
X
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी. (Getty)
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी. (Getty)

MS Dhoni Production Film: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने फिल्म प्रोडक्शन में एंट्री कर ली है. उनके प्रोडक्शन धोनी एंटरटेनमेंट के तहत पहली तमिल फिल्म का निर्माण कर लिया गया है. इसका मोशन पोस्टर भी जारी किया गया है, जिसमें फिल्म के नाम और कास्ट का ही खुलासा हुआ है.

धोनी एंटरटेनमेंट के तहत बनी पहली तमिल फिल्म का नाम 'LSG: Lets Get Married' यानी 'एलएसजी: लेट्स गेट मैरिड' रखा है. इस फिल्म में नादिया, हरिश कल्याण, इवाना और योगी बाबू खास भूमिका में नजर आएंगे.

धोनी की पहली तमिल फिल्म के नाम का ऐलान

इस फिल्म का मोशन पोस्टर एनीमेशन टाइप से बनाया गया है. धोनी को प्रोडक्शन में बनी इस फिल्म का डायरेक्शन रमेश थमिलमानी (Ramesh Thamilmani) ने किया है. यह रमेश की पहली फिल्म है. इस फिल्म की प्रोड्यूसर धोनी की पत्नी साक्षी सिंह धोनी हैं. धोनी ने अपनी शुरुआत बेहद कम बजट से की है. यानी यह फिल्म बेहद कम बजट में ही बनी है. 

तमिल एक्टर हरीश कल्याण का नाम उनकी फिल्म 'प्यार प्रेम काधल' (Pyaar Prema Kadhal) से हुआ था. यह फिल्म सुपर हिट रही थी. जबकि एक्ट्रेस इवाना की पिछले साल ही 'लव टुडे' फिल्म आई थी, जो सुपर हिट रही थी. इसी फिल्म के बाद इवाना को बड़ी पहचान मिली. 

Advertisement

धोनी ने टीम इंडिया को दो वर्ल्ड कप जिताए

धोनी बतौर कप्तान सभी आईसीसी ट्रॉफी जीतने वाले पहले खिलाड़ी थे. उन्होंने 2007 में टी20 वर्ल्ड कप के बाद 2011 में वनडे वर्ल्ड कप जीता था. इसके दो साल बाद चैम्पियंस ट्रॉफी खिताब भी अपने नाम किया था. धोनी ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच 2019 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मैच खेला था. धोनी ने अपने करियर में 90 टेस्ट, 350 वनडे और 98 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं.

41 साल के धोनी इस समय इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में खेल रहे हैं. वह चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) टीम की कप्तानी संभाल रहे हैं. धोनी आईपीएल के अगले यानी 2023 सीजन में भी खेलते नजर आएंगे. ऐसा माना जा रहा है कि धोनी का बतौर प्लेयर यह आखिरी आईपीएल सीजन हो सकता है.

 

Advertisement
Advertisement