scorecardresearch
 

तुलसी का पौधा कर देता है मुसीबत की भवि‍ष्यवाणी

कभी-कभी तुलसी का पौधा पूरा ध्यान रखने के बावजूद सूखने लगता है. ये है इसकी वजह...

Advertisement
X
तुलसी पौधा
तुलसी पौधा

आपके घर, परिवार या आप पर कोई मुसीबत आने वाली होती है तो उसका असर सबसे पहले आपके घर में स्थित तुलसी के पौधे पर होता है. तुलसी का पौधा ऐसा है जो आपको पहले ही बता देगा कि आप पर या आपके घर परिवार को किसी मुसीबत का सामना करना पड़ सकता है.

पुराणों में तुलसी के पौधे का महत्व
पुराणों और शास्त्रों के अनुसार माना जाए तो ऐसा इसलिए होता है कि जिस घर पर मुसीबत आने वाली होती है उस घर से सबसे पहले लक्ष्मी यानी तुलसी चली जाती है. दरिद्रता, अशांति और क्लेश के बीच लक्ष्मी जी का निवास नहीं होता. ज्योतिष में इसकी वजह बुध माना जाता है.

जानें किस युक्त‍ि से लक्ष्मण ने मिटाई हनुमान की भूख

बुध का प्रभाव हरे रंग पर होता है और बुध को पेड़ पौधों का कारक ग्रह माना जाता है.

Advertisement

जानें क्यों कहते हैं विष्णु को नारायण और हर‍ि

बुध ऐसा ग्रह है जो अन्य ग्रहों के अच्छे और बुरे प्रभाव जातक तक पहुंचाता है. अगर कोई ग्रह अशुभ फल देगा तो उसका अशुभ प्रभाव बुध के कारक वस्तुओं पर भी होता है.

गुरुवार के दिन न करें ये काम, घटती है पति की उम्र

अगर कोई ग्रह शुभ फल देता है तो उसके शुभ प्रभाव से तुलसी का पौधा उत्तरोत्तर बढ़ता रहता है. बुध के प्रभाव से पौधे में फल फूल लगने लगते हैं.

Advertisement
Advertisement