scorecardresearch
 

आज 23 फरवरी 2022 का तुला राशिफल, आज मासिक कालाष्टमी के दिन कामकाज चलेगा अच्छा, मित्रों से भेंट होगी

Masik Kalashtami Tula Rashifal 23 February 2022: तुला (Libra) राशि के जातक शुभकार्यां से जुड़ेंगे. कुटुम्बियों का सहयोग मिलेगा. उत्साह से कार्य करेंगे. श्रेष्ठ जनों का साथ पाएंगे. प्रस्तावों को समर्थन सहयोग मिलेगा. निजी मामले हल होंगे. मान सम्मान में वृद्धि होगी. निसंकोच बढ़ते रहें. मेहमानों का आना होगा. बड़ा सोचेंगे.

Advertisement
X
मासिक कालाष्टमी आज, जानें कैसा रहेगा तुला राशि वालों का आज का दिन
मासिक कालाष्टमी आज, जानें कैसा रहेगा तुला राशि वालों का आज का दिन

तुला- घर परिवार में आनंद के अवसर बढ़ेंगे. शुभकार्यां से जुड़ेंगे. कुटुम्बियों का सहयोग मिलेगा. उत्साह से कार्य करेंगे. श्रेष्ठ जनों का साथ पाएंगे. प्रस्तावों को समर्थन सहयोग मिलेगा. निजी मामले हल होंगे. मान सम्मान में वृद्धि होगी. निसंकोच बढ़ते रहें. मेहमानों का आना होगा. बड़ा सोचेंगे.

धन लाभ-
प्रशासन प्रबंधन के कार्य सधेंगे. संग्रह संरक्षण पर जोर रहेगा. विभिन्न कार्यां में आगे रहेंगे. आर्थिक स्थिति संवरेगी. भव्यता बढ़ेगी. मूल्यवान वस्तु मिल सकती है. कामकाज अच्छा रहेगा.

प्रेम मैत्री-
मन के मामले बनेंगे. सुख साझा करेंगे. अनुकूलन बना रहेगा. परिजन प्रसन्न होंगे. मधुर संबंध रहेंगे. विश्वास बढ़ेगा. मित्रों से भेंट होगी.

स्वास्थ्य मनोबल-
आत्मविश्वास से भरे रहेंगे. निर्णय लेने में सहज रहेंगे. सक्रियता रखेंगे. रहन सहन संवरेगा. स्वास्थ्य बेहतर होगा.

शुभ अंक : 4 और 5  

शुभ रंग : लाइट ग्रीन

आज का उपाय : संस्कारों को बढ़ावा दें. परंपराएं निभाएं. घर संवारें. गणेशजी की पूजा करें.

 


 

Advertisement
Advertisement