scorecardresearch
 

आज 21 मई 2022 का सिंह राशिफल: शनिवार के दिन आज इस चीज पर रखें नियंत्रण, जानें क्या है आपका शुभ रंग

Singh Rashifal 21 May 2022: सिंह राशि के जातक महत्वपूर्ण चर्चा संवाद में शामिल होंगे. शत्रु प़क्ष शांत रहेगा. अति उत्साह न दिखाएं. लेन देन में सावधानी बढ़ाएं. निवेश खर्च पर नियंत्रण रखें.

Advertisement
X
जानें कैसा रहेगा सिंह राशिवालों का आज का दिन
जानें कैसा रहेगा सिंह राशिवालों का आज का दिन

सिंह- परिश्रम से अपनी जगह बनाने की सोच रहेगी. तैयारी से आगे बढ़ेंगे. तार्किक बने रहेंगे. महत्वपूर्ण चर्चा संवाद में शामिल होंगे. शत्रु प़क्ष शांत रहेगा. अति उत्साह न दिखाएं. लेन देन में सावधानी बढ़ाएं. निवेश खर्च पर नियंत्रण रखें. क्षमाशीलता अपनाएं. बजट से चलें. पेशेवर प्रयास फलेंगे. उपलब्धियां बढ़ेंगी. जिम्मेदारी से कार्य करेंगे. सेवा क्षेत्र में प्रभावी रहेंगे. नीति नियम का पालन बनाए रखें.

धन लाभ -
पेशेवर कार्यों को गति देंगे. श्रमशीलता का लाभ मिलेगा. साथियों के साथ तालमेल बढ़ेगा. व्यवस्था मजबूत रहेगी. योजनानुसार कार्य करेंगे. तथ्यों और तर्कों पर जोर रखेंगे. सेवा व्यवसाय में प्रभावी रहेंगे. लोभ प्रलोभन व उधार से बचें.

प्रेम मैत्री-
निजी मामलों में स्पष्टता रखेंगे. अपनों की बातों पर ध्यान देंगे. बड़प्पन से काम लेंगे. चर्चा में सहज रहेंगे. मित्रों का साथ रहेगा. संबंधों का सम्मान करेंगे. संतुलन रखें.

स्वास्थ्य मनोबल-
निरंतरता बनाए रखें. स्वास्थ्य पर ध्यान दें. संकेतों को अनदेखा न करें. सजग रहें. फोकस बढ़ाएं. उत्साह से कार्य करें.

शुभ अंक : 3 और 5  

शुभ रंग :  लेमन कलर

आज का उपाय : शनिदेव की पसंदीदा वस्तुओं का दान करें. नवग्रह पूजा करें. कर्मठता रखें.

ये भी पढ़ें

 

 

Advertisement
Advertisement