scorecardresearch
 

राजस्थान में ट्रक से टकराई तेज रफ्तार टैक्सी, परिवार के चार लोगों की मौत और 9 घायल

आबूरोड में तेज रफ्तार में आ रही टैक्सी की ट्रक से जोरदार भिड़ंत हो गई. टैक्सी में एक ही परिवार के 13 लोग सवार थे. इसमें 9 महिलाएं और 4 पुरुष थे. इनमें से दो लोगों की मौत मौके पर ही हो गई. वहीं, दो लोगों ने अस्पताल जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया. फिलहाल, घायलों का इलाज चल रहा है.

Advertisement
X
टैक्सी और ट्रक में भिड़ंत
टैक्सी और ट्रक में भिड़ंत

राजस्थान के आबूरोड में तेज रफ्तार में आ रही टैक्सी की भिड़ंत ट्रक से हो गई. इस हादसे में दो लोगों की मौत मौके पर ही हो गई. वहीं, दो लोगों की मौत अस्पताल जाते समय रास्ते में हो गई. साथ ही हादसे में 9 लोग घायल हो गए. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. बताया जा रहा है कि यह हादसा सुबह करीब 10 बजे हुआ.

मामला रिको थाना इलाके के पालनपुर हाईवे का है. प्रत्यक्षदर्शी गोविंद कटारिया ने जानकारी देते हुए बताया कि वह सुबह गुजरात जाने के लिए निकले थे. रास्ते में पुराना चेकपोस्ट के नजदीक फोरलेन हाईवे पर अचानक जोरदार आवाज आई. वहां जाकर देखा, तो एक ट्रक के पिछले हिस्से में एक टैक्सी जीप घुसी हुई थी. सड़क पर लोग पड़े हुए कराह रहे थे.

चारो तरफ बिखरा था खून- प्रत्यक्षदर्शी

गोविंद ने आगे बताया कि चारों तरफ खून बिखरा हुआ था. रोने और चिल्लाने का शोर था. यह दृश्य देखकर मैंने तुरंत अपने परिचित रिको थाना के सिपाही भूरा भाई को हादसे की जानकारी दी. फोन पर सूचना मिलते ही सिपाही भूरा भाई मौके पर पहुंच गए और एम्बुलेंस को मौके पर बुलाया.

टैक्सी में 13 लोग सवार थे- पुलिस

वहीं, रिको थाने में तैनात सिपाही भूरा भाई ने बताया कि ट्रक से टैक्सी की भिड़ंत काफी जोरदार तरीके से हुई है. टैक्सी में 13 लोग सवार थे, जिनमें 9 महिलाएं और 4 पुरुष थे.

Advertisement

सभी लोग आयोजन में शामिल होने जा रहे थे- थाना अधिकारी 

मामले में रिको थाना अधिकारी सुरेश चौधरी ने बताया कि हादसे का शिकार हुए लोग एक ही परिवार के हैं. ये लोग  सवारिया पाली जिले के सदर थाना क्षेत्र के मानपुर खुर्द के रहने वाले है. ये लोग किसी आयोजन में शामिल होने के लिए आबूरोड के मावल गांव की तरफ जा रहे थे. इसी दौरान फोरलेन हाईवे पर ट्रक और टैक्सी की भिड़ंत हो गई.

घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है 

थाना अधिकारी सुरेश ने आगे बताया कि टैक्सी में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. अन्य दो लोगों ने अस्पताल जाते समय रास्ते में ही दम तोड़ दिया. हादसे में दो महिलाएं और दो पुरुष की मौत हुई है. इसके अलावा 9 अन्य घायल हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.

Advertisement
Advertisement