scorecardresearch
 

Rajasthan: शादी का वादा नाबालिग को भगा ले गया था आमिर, फिर बंधक बनाकर चार महीने किया रेप

मुस्लिम युवक आमिर नाबालिग हिंदू लड़की को बहला-फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया था. करीब चार महीने से पुलिस दोनों की तलाश में जुटी थी. इनकी तलाश के लिए विशेष टीम गठित की गई थी. जो चार राज्यों में खोजबीन कर रही थी. अब जाकर पुलिस ने दोनों को कोटा से बरामद किया. लड़की ने आमिर पर रेप का आरोप लगाया है.

Advertisement
X
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी आमिर अब्बासी.
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी आमिर अब्बासी.

राजस्थान में मुस्लिम युवक नाबालिग हिंदू लड़की को बहला-फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया था. करीब चार महीने से पुलिस दोनों की तलाश में जुटी थी. इनकी तलाश के लिए विशेष टीम गठित की गई थी, जो चार राज्यों में खोजबीन कर रही थी. अब जाकर पुलिस ने दोनों को कोटा से बरामद किया.

आरोपी पर नाबालिग से रेप करने में पॉक्सो की धाराएं लगाई गई हैं. दरअसल, 29 जून 2022 को टोंक जिले के सदर थाना इलाके में रहने वाली नाबालिग हिंदू लड़की घर से गायब हो गई थी. टोंक का ही रहने वाला आमिर अब्बासी नाम का लड़का नाबालिग को शादी की बात कहकर भगा ले गया था. इसमें उसने अपनी दोस्त की मदद ली थी.

नाबालिग के गायब होने के बाद उसके परिजनों ने आमिर के खिलाफ केस दर्ज कराया था. मामले की गंभीरत को देखते हुए टोंक पुलिस ने दोनों की तलाश के लिए विशेष टीम तैयार की थी. टीम बीते चार महीने से चार राज्यों के कई शहरों ने आमिर और नाबालिग की खोजबीन कर रही थी.

इस दौरान टीम ने आमिर के दोस्त को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की थी. तब दोनों के कोटा में होने की सूचना मिली. बताई हुए स्थान पर जाकर पुलिस ने आरोपी आमिर अब्बासी को पकड़ा और नाबालिग को बुरी हालत में बंद कमरे से बरामद किया.

Advertisement

शादी की बात से मुकरा और रोज करता था रेप

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आमिर अब्बासी उसे शादी करने की बोलकर अपने साथ ले गया था. कोटा आकर किराए के कमरे में रहने लगे. यहां वो मेरे साथ पिछले चार महीने से लगातार रेप कर रहा था. मुझे मारता-पीटता भी था. कमरे में बंद करके रखता था.

शातिर है आमिर- पुलिस

मामले में पुरानी टोंक पुलिस थाना एसएचओ घनश्याम मीणा ने बताया, ''नाबालिग के परिजनों ने नामजद मामला दर्ज कराया था. इसके बाद से ही नाबालिग और आरोपी आमिर अब्बासी की तलाश की जा रही थी. आमिर बहुत ही शातिर है. उसने लड़की को भगाने के दो दिन पहले ही अपनी सिम बंद कर दी थी, ताकि पुलिस को उस पर शक नहीं हो. उसने नाबालिग को कैद करके रखा हुआ था और उसके साथ हर रोज रेप कर रहा था. उस पर पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज किया गया है. जल्द ही उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा. नाबालिग का मेडिकल कराया गया है."

(रिपोर्ट- मनोज तिवारी)

Advertisement
Advertisement