scorecardresearch
 

अपार्टमेंट में डकैती का ऐसा तरीका कि हर कोई बेबस, चाहते हुए भी कुछ कर नहीं पाते लोग, देखें CCTV फुटेज

Jaipur News: सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में तीन बदमाश दिखाई दे रहे हैं लेकिन तीनों ने मुंह पर नकाब लगा रखा है. फिर भी पुलिस बदमाशों की कदकाठी और चोरी के एक जैसे तरीके को देख पांचों चोरियों में इन्हीं तीन बदमाशों के होने की आशंका जता रही है.

Advertisement
X
चोरी की घटना का CCTV फुटेज.
चोरी की घटना का CCTV फुटेज.

राजस्थान के जयपुर में बीते एक माह से एक ऐसा गिरोह एक्टिव हुआ है, जिसके डकैती के अनूठे तरीके को देख हर कोई हैरान है. पिछले एक माह से इन शातिरों ने आधा दर्जन वारदातों को अंजाम दिया है लेकिन डकैती का तरीका एक जैसा. जिसमें गिरोह के तीन नकाबपोश शातिर बाइक पर अपार्टमेंट के आगे आते हैं, फिर दो शातिर बिल्डिंग के अंदर जाकर एक-एक करके सभी फ्लैट्स के गेट की कुंडी लगा देते हैं. ऐसा इसलिए ताकि किसी को चोरी की भनक भी लगे तो वह बाहर नहीं आ सकें. इसके बाद आसानी से एक फ्लैट को टारगेट कर चोरी करके फरार हो जाते.

दरअसल, बीते कुछ दिनों में जयपुर के अकेले शास्त्रीनगर थाना इलाके में एक के बाद एक 5 चोरी की वारदात हुईं. जहां चोरों ने नेहरू नगर, देवी पथ, प्रेम कॉलोनी के फ्लैट्स में सेंधमारी कर लाखों की नगदी और कीमती सोने-चांदी के आभूषण चुरा लिए. कई जगह बदमाशों ने सीसीटीवी कैमरे उखाड़ लिए तो कई पर कैमरे फोड़ डाले लेकिन एक घटना का सीसीटीवी फुटेज पुलिस के हाथ लग गया. देखें Video:- 

जिसमें तीन बदमाश दिखाई दे रहे हैं लेकिन तीनों ने मुंह पर नकाब लगा रखा है. फिर भी पुलिस बदमाशों की कदकाठी और चोरी के एक जैसे तरीके को देख पांचों चोरियों में इन्हीं तीन बदमाशों के होने की आशंका जता रही है. 

प्रत्यक्षदर्शी प्रदीप शेखावत ने बताया कि पानीपेच कॉलोनी में उनके करीबी के घर पर एक दिन पहले चोरी की घटना हुई. जिसमें चोरों ने डाका डालने से पहले अपार्टमेंट के सभी फ्लैट के गेट पर कुंडी लगा दी. इसके बाद 2 लाख रुपए की नगदी और ज़ेवर चुराकर ले गए. घटना के बाद सीसीटीवी चैक किया तो उसमें दो बदमाश थे लेकिन तीसरा बदमाश बाइक पर बैठा रहा और जब मंसूबों में कामयाब हो गए तब तीनों एक साथ फरार हो लिए. चोरी की रिपोर्ट शास्त्रीनगर पुलिस थाने में दी है, जिसके बाद पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरो की तलाश में जुटी है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement