scorecardresearch
 
Advertisement

शतक: दिल्ली में सुपर स्पीड में कोरोना संक्रमण, 24 घंटे में 27,561 नए मामले

शतक: दिल्ली में सुपर स्पीड में कोरोना संक्रमण, 24 घंटे में 27,561 नए मामले

दिल्ली में कोरोना का संक्रमण सुपर स्पीड पर फैल रहा है. राजधानी में पिछले 24 घंटे में 27 हजार 561 नए मामले सामने आए हैं. दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 40 लोगों की मौत हुई है और संक्रमण दर 26 फीसदी के पार पहुंच गई है. बताया जा रहा है कि अगर दिल्ली में 2-3 दिनो में केस कम हुए तो पाबंदियां हट सकती हैं. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन ने इसके संकेत दिए हैं. देश की आर्थिक राजधानी में कोरोना का कहर जारी है तो वहीं, मुंबई में भी पिछले 24 घंटे में 16 हजार 420 नए मरीज सामने आए. हालांकि महाराष्ट्र सरकार का दावा है कि 86 फीसदी मामले गंभीर नहीं हैं. देखिए शतक आजतक का ये एपिसोड.

Delhi on Wednesday reported 27,561 fresh Covid-19 cases and 40 deaths in the last 24 hours. The national capital recorded a case positivity report of 26.22 per cent and the number of active coronavirus patients stood at 87,445, according to a health bulletin. Watch this episode of Shatak Aajtak.

Advertisement
Advertisement