scorecardresearch
 
Advertisement

सौम्या अपने बेटे से हुईं अलग

सौम्या अपने बेटे से हुईं अलग

सीरियल 'शक्ति' में सौम्या से उनका बेटा आदित्य अलग हो गया है. दरअसल प्रीतो, आदित्य को अनाथ आश्रम में दे आईं हैं. उन्होंने अनाथ आश्रम में यह कहा कि सौम्या किन्नर है और वो बच्चे की देखभाल अच्छे से नहीं कर सकतीं. इसी बीच एक एनआरआई कपल बच्चा गोद लेने के लिए अनाथ आलय आता है. अनाथ आश्रम का मैनेजर आदित्य को उस एनआरआई कपल को सौंप देता है. जब ये कपल आदित्य को लेकर अनाथ आलय से बाहर निकल रहे होते हैं, तभी सौम्या और हरमन अनाथ आलय में आदित्य की तलाश में आते हैं. अंदर पहुंच कर जब हरमन मैनेजर से अपने बच्चे के बारे में पूछता है, तब मैनेजर बताता है कि मैंने आदित्य को एनआरआई कपल को दे दिया है और वो बच्चे को लेकर अमेरिका जाने वाले हैं.

Advertisement
Advertisement