'साथ निभाना साथिया' की गोपी यानी देबोलीना भट्टाचारजी को अपनी pet से बहुत प्यार है. देबोलीना ने उसका नाम ऐंजल रखा है. देबोलीना सोमवार से शुक्रवार ऐंजल को सेट पर अपने साथ लेकर आती हैं. लेकिन शनिवार और रविवार को वो उसे घर पर छोड़ आती हैं. यह दो दिन देबोलीना को सेट पर बिताना मुश्किल हो जाता है. वो घर जाने का बेसब्री से इंतजार करती हैं. देबोलीना को इंतजार रहता है कि वो कब घर जाएं और अपनी ऐंजल को प्यार करें. देबोलीना ने लोगों से निवेदन किया कि वो पालतू जानवरों पर अत्याचार बिल्कुल न करें. अगर उन्हें जानवरों से प्यार नहीं है तो वो उन्हें छोड़ दें लेकिन उन्हें मारे ना.