scorecardresearch
 
Advertisement

पिंजरे में जमकर नाचीं श्वेतलाना

पिंजरे में जमकर नाचीं श्वेतलाना

'दिल बोले ओबेरॉय' में पार्टी चल रही है. पार्टी में श्वेतलाना पिंजरे में जमकर डांस कर रही हैं. श्वेतलाना के जलवे देखते ही बन रहे हैं. दरअसल ओमकारा के पापा तेज ओबेरॉय ने काली ठाकुर के साथ 3000 करोड़ रुपये की बिजनेस डील कर ली है. तेज ने ओमकारा की डील कैंसिल करवा के खुद की डील काली ठाकुर के साथ कर ली है. इस जश्न में ट्विस्ट लगाने पहुंच गई हैं डुप्लीकेट श्वेतलाना. श्वेतलाना और काली ठाकुर के बीच कोई पुराना संबंध है लेकिन पार्टी में काली ठाकुर श्वेतलाना को पहचान नहीं पाता है. वहीं दूसरी ओर गौरी यानी श्रेनु पारिख सीरियल में अपने लुक से काफी खुश हैं.

Advertisement
Advertisement