सास बहू और बेटियां के गुरुवार के एपिसोड में देखिए सिमर के बेटे हनीमून पर हो गए गायब, विवान कर रहा है इमली पर अत्याचार, काली नागिन ने ब्लैक ड्रेस में चलाया जादू, इश्कबाज में आया शिवाय का हमशक्ल, बेटे रिक्की की वजह से खूब रोईं गोपी बहू, कार्तिक-नायरा के रिश्ते में आई दरार, देखें, काला टीका की गौरी का PHOTO SHOOT, सुहानी का सास बहू और बेटियां संग डेआउट, बेहद की माया का नया स्यापा.