scorecardresearch
 

'सोनम के पास 2 फोन थे, अक्सर चैटिंग में बिजी रहती थी...', राजा की भाभी ने किए कई खुलासे

किरण रघुवंशी ने खुलासा किया कि सोनम के पास दो मोबाइल फोन थे. उन्होंने कहा, 'वो कहती थी कि एक फोन उसके ऑफिस के लिए है और दूसरा निजी इस्तेमाल के लिए.

Advertisement
X
फाइल फोटो
फाइल फोटो

राजा रघुवंशी हत्याकांड में मृतक की भाभी किरण रघुवंशी ने मीडिया से बातचीत में सोनम रघुवंशी को कड़ी सजा देने की मांग की. भावुक होते हुए किरण ने कहा, 'हमने एक अपनों को खो दिया है, हमें अब कोई माफी नहीं चाहिए, हमें इंसाफ चाहिए. अगर सोनम दोषी है, तो उसे फांसी दी जानी चाहिए.'

Advertisement

'सोनम को फांसी की मांग'
किरण रघुवंशी ने खुलासा किया कि सोनम के पास दो मोबाइल फोन थे. उन्होंने कहा, 'वो कहती थी कि एक फोन उसके ऑफिस के लिए है और दूसरा निजी इस्तेमाल के लिए. मैंने उसे कभी ज्यादा बात करते नहीं देखा, लेकिन वो लगातार मैसेज भेजती रहती थी. उसका फोन हमेशा उसके पास रहता था.'

किरण का कहना है कि अब परिवार के पास सिर्फ दुख और सवाल बचे हैं. उन्होंने बताया कि सोनम के भाई गोविंद ने उनसे माफी मांगी थी और कहा था कि अगर उसकी बहन दोषी पाई जाती है, तो उसे फांसी मिलनी चाहिए. इस पर किरण ने दो टूक कहा, 'हमें किसी की माफी की जरूरत नहीं है, हमें न्याय चाहिए.'

गौरतलब है कि राजा रघुवंशी की हत्या की गुत्थी सुलझने के बाद सोनम रघुवंशी और उसके कथित प्रेमी समेत अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

Advertisement

सोनम रघुवंशी ने कबूला जुर्म
चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड में एक बड़ा खुलासा तब हुआ जब मेघालय पुलिस ने मुख्य आरोपित सोनम रघुवंशी का आमना-सामना उसके प्रेमी राज कुशवाह से करवाया. पुलिस ने जब दोनों को पुख्ता सबूतों के साथ आमने-सामने बिठाया, तो सोनम टूट गई और उसने राजा की हत्या की साजिश में शामिल होने की बात कबूल कर ली. पुलिस ने पुख्ता सबूतों के साथ दोनों को आमने-सामने बिठाया, जिसके बाद सोनम के पास छिपाने को कुछ नहीं बचा.

मेघालय पुलिस द्वारा पेश किए गए 42 सीसीटीवी फुटेज, खून से सनी जैकेट, सोनम का रेनकोट और अन्य अहम सबूतों के सामने आने के बाद सोनम रघुवंशी आखिरकार टूट गई. पुलिस द्वारा लगातार पूछताछ और सबूतों के दबाव में सोनम ने स्वीकार कर लिया कि उसने अपने प्रेमी राज कुशवाह और तीन सुपारी किलर्स आकाश राजपूत, विशाल उर्फ विक्की ठाकुर और आनंद कुर्मी के साथ मिलकर अपने पति राजा रघुवंशी की हत्या की साजिश रची थी.

पुलिस जांच में सामने आया है कि हत्या की योजना पहले से तैयार थी और इसके लिए सोनम ने न केवल आरोपियों के संपर्क में रहकर हर कदम पर उन्हें दिशा-निर्देश दिए, बल्कि घटनास्थल की जानकारी और राजा की गतिविधियों का पूरा ब्यौरा भी साझा किया.

Live TV

Advertisement
Advertisement