scorecardresearch
 

तंत्र विद्या से बिगाड़ा मानसिक संतुलन, लड़के को लड़की बना दिया... दोस्त ने होटल में ले जाकर किया गलत काम

मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम से सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक युवक ने अपने दोस्त का जबरन जेंडर बदलवाया, फिर उसे 18 दिनों तक चाकू के बल पर बंधक बनाकर शारीरिक शोषण करता रहा. पीड़ित के मुताबिक, आरोपी ने तंत्र-मंत्र और डर के जरिए मानसिक रूप से तोड़कर उसे लड़की बनने के लिए मजबूर किया. उसकी पहचान बदलकर उसका नाम ट्विंकल कर दिया. पुलिस अब इस मामले की जांच में जुटी है.

Advertisement
X
पीड़ित ने तंत्र-मंत्र करने का लगाया आरोप. (Representational image)
पीड़ित ने तंत्र-मंत्र करने का लगाया आरोप. (Representational image)

मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम से सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक युवक पर आरोप है कि उसने अपने करीबी दोस्त का जबरन जेंडर बदलवाया. इसके बाद 18 दिनों तक उसे बंधक बनाकर शारीरिक शोषण किया. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है, हालांकि अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.

इस मामले की शुरुआत तब हुई, जब पीड़ित ने भोपाल के एक थाने में जाकर आरोपी शुभम यादव के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. शुभम नर्मदापुरम के ग्वालटोली का रहने वाला है. शिकायत के अनुसार, आरोपी ने पीड़ित पर तंत्र विद्या का प्रभाव डालकर उसका जेंडर बदलवाया और फिर उसे लड़की के रूप में जीने के लिए मजबूर किया. पीड़ित ने बताया कि आरोपी ने पहले उसे नशीली दवाएं दीं, फिर चाकू की नोक पर उसे 18 दिन तक बंधक बनाकर रखा और उसके साथ गलत काम करता रहा. वहीं नर्मदापुरम स्थित होटल में भी आरोपी ने गलत काम किया. वह नशीली दवाएं देता था.

यह भी पढ़ें: 'खुद को ट्रांसजेंडर बताकर अपने ही अश्लील वीडियो पॉर्न साइट पर करता है अपलोड', पत्नी ने डॉक्टर पति पर लगाए चौंकाने वाले आरोप, पुलिस ने लिया एक्शन

आरोपी शुभम ने पीड़ित को धमकाया कि अगर उसने किसी को कुछ बताया, तो वह उसे समाज में बदनाम कर देगा. पीड़ित के अनुसार, शुभम ने उसका नाम बदलकर ट्विंकल रख दिया और इसी नाम से उसकी आईडी बनवाई. उसने ट्विंकल नाम से ID और मेडिकल सर्टिफिकेट भी तैयार करवाए, ताकि उसकी असली पहचान हमेशा के लिए मिटा दी जाए.

Advertisement

पीड़ित ने बताया कि शुभम उसे इंदौर ले गया था, जहां उसका जबरन जेंडर चेंज ऑपरेशन करवाया गया. यह सब उस समय हुआ, जब पीड़ित मानसिक और शारीरिक रूप से पूरी तरह टूट चुका था. आरोपी ने उसे यह तक कहने को मजबूर किया कि उसका एक्सीडेंट हुआ था, ताकि वह किसी को सच्चाई न बता सके.

पीड़ित ने कहा कि वह एक लड़का था. आरोपी ने उसे लड़की बना दिया. घटना के बाद से पीड़ित घर से बाहर नहीं निकल पा रहा था. आरोपी शुभम ने पीड़ित से कहा था कि वह सभी को यह बताए कि उसका एक्सीडेंट हो गया है. पीड़ित ने बताया कि उसके परिवार में किसी को भी इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी.

घटना के बाद से पीड़ित 6 महीने तक घर में रहा. आरोपी धमकी देता रहता था कि वह उसे समाज में नहीं रहने देगा, बदनाम कर देगा. आरोपी शुभम ने उसका नाम ट्विंकल रखा था. डॉक्टर द्वारा दिए गए सर्टिफिकेट में भी उसने नाम ट्विंकल रखवाया. ट्विंकल नाम से आईडी भी बनाई थी. आरोपी ने पीड़ित के लड़की बनने के बाद भी दुष्कर्म किया.

इस पूरे मामले की शिकायत के बाद भोपाल पुलिस ने मामला जीरो पर दर्ज कर डायरी नर्मदापुरम कोतवाली भेज दी. यहां पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें गठित की हैं. पीड़ित ने आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है. पुलिस का कहना है कि बयान दर्ज कर लिए गए हैं और जांच जारी है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement