scorecardresearch
 

'गरबा में एंट्री और धार्मिक कार्यक्रमों में मुस्लिमों का सामान बैन हो', सांसद साध्वी प्रज्ञा का बयान

Pragya Singh Thakur: भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने फिर एक बयान दिया है. गरबा पंडालों में मुस्लिमों की एंट्री बैन करने की मांग से आगे बढ़कर BJP सांसद ने धार्मिक कार्यक्रमों में मुस्लिमों के सामान पर प्रतिबंध लगाने तक की बात कह डाली है.

Advertisement
X
भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा.
भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा.

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से BJP सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर का कहना है कि नवरात्रि उत्सव के दौरान गरबा नृत्य स्थलों पर प्रवेश की अनुमति पहचान पत्रों की जांच के बाद ही दी जानी चाहिए. मुस्लिम समुदाय को गरबा में न जाने दिया जाए. इससे भी आगे बढ़कर बीजेपी सांसद ने कहा कि पंडाल और आसपास मुस्लिमों की दुकानें और सामान को बैन करना चाहिए. 

पत्रकारों से बात करते हुए ठाकुर ने कहा, ''कोई भी अगर गरबा पंडाल में जाता है तो उसका पहचान पत्र जांचना चाहिए. साथ ही मुस्लिम समुदाय के लोगों को वहां पर जाने न दिया जाए. हम अपनी पूजा पद्धिति को शुद्ध रखना चाहते हैं. दूसरी बात यह कि हमारे धार्मिक कार्यक्रमों में मुस्लिम समुदाय के पंडाल, उनकी वस्तुएं और गरबा में उनके सब कार्य वर्जित होने चाहिए.''  देखें Video:-

अब मध्य प्रदेश कांग्रेस ने साध्वी प्रज्ञा के इस बयान को नफरत फैलाने वाला करार दिया है. पार्टी के प्रदेश मीडिया कॉर्डिनेटर नरेंद्र सलूजा ने ट्विट कर कहा, आरएसएस प्रमुख मस्जिद इमाम से मिलने जाये , ''मदरसे जाये…मोदी जी के साथ घर पर अब्बास रहे , उनकी माताजी ईद पर उसके लिये पकवान बनाये…भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजान के वक़्त अपना भाषण रोक दे…साध्वी को सबसे पहले इन लोगों का विरोध का साहस दिखाना चाहिये , फिर नफ़रत का ज़हर घोलना चाहिये..''

Advertisement

पता हो कि देवी दुर्गा के नौ दिवसीय उत्सव के दौरान पारंपरिक गरबा नृत्य आयोजित किया जाता है, जो इस साल 26 सितंबर से शुरू हुआ है. 

इससे पहले मध्य प्रदेश की संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने भी 'लव जिहाद' को रोकने के लिए गरबा पंडालों में एंट्री की इजाजत पहचान पत्रों की जांच के बाद ही दें. उन्होंने कहा कि हालांकि अब गरबा आयोजक सतर्क हैं, गरबा में आने वालों को पहचान पत्र लाना होगा. क्योंकि गरबा 'लव जिहाद' का जरिया बन गया था.
 

 

Advertisement
Advertisement