scorecardresearch
 

WOMEN'S DAY: 65% महिलाएं शादी के बाद देख पाती हैं पति का चेहरा!

दुनिया भर में आज महिला दिवस मनाया जा रहा है. पर आपको जानकर हैरानी होगी कि हमारे देश में अभी भी ज्‍यादातर महिलाएं शादी के बाद पति को देख पाती हैं.

Advertisement
X
भारतीय विवाह परंपरा
भारतीय विवाह परंपरा

हमारे देश में महिला-पुरुष समानता की बात खूब हो रही है. आज महिला दिवस के मौके पर जेंडर एक्विेलिटी का हैशटैग भी ट्रेंड कर रहा है. पर, पिछले ही माह एक सर्वे के नतीजों में चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए थे.

WOMEN'S DAY: तापसी-स्‍वरा बोलीं- अपनी बॉडी पर गर्व, कोई घूरता है तो घूरे

इसमें कहा गया था कि हमारे देश में केवल 5% लड़कियां ही अपनी पसंद से शादी कर पाती हैं. ये नतीजे इंडियन ह्यूमन डेवलपमेंट सर्वे के दौरान सामने आए थे.

Women's Day: ये हैं बॉलीवुड की 'धाकड़' हीरोइन्स, टीनएज में पाई सक्सेस

इससे भी ज्‍यादा चौंकाने वाली बात ये थी कि 65% लड़कियां पहली बार शादी के दिन ही पति को देख पाती हैं.इनमें भी सबसे बुरी स्थिति राजस्थान की बताई गई, जहां पर 1% महिलाएं ही जीवनसाथी को चुन पाती हैं.

Advertisement

Advertisement
Advertisement