scorecardresearch
 

Father’s Day Gift Ideas 2025: फादर्स डे पर अपने पिता को दें ये खास गिफ्ट्स, खास बन जाएगा दिन

Fathers Day Gift Ideas 2025: अगर आप भी अपने पिता को फादर्स डे के मौके पर कुछ खास गिफ्ट करना चाहते हैं लेकिन आप कन्फ्यूज हैं तो यहां हम आपके लिए कुछ गिफ्ट आइडियाज लेकर आएं हैं जिसकी मदद से आप अपने पिता के लिए यह दिन यादगार बना सकते हैं.

Advertisement
X
father's day gift ideas
father's day gift ideas

फादर्स डे हर साल जून के तीसरे रविवार को मनाया जाता है. इस बार यह 15 जून 2025 यानी कल है. यह दिन पिता के सम्मान में मनाया जाता है. अगर आप भी इस दिन पर अपने पिता के लिए कोई सरप्राइज प्लैन कर रहे हैं या फिर उन्हें कोई गिफ्ट देना चाहते हैं तो यहां हम आपको कुछ ऐसे आइडियास बता रहे हैं जिसके लिए आप उनके प्रति अपने प्यार को जता सकते हैं. 

1-स्मार्ट वॉच 

आजकल के दौर में स्मार्ट वॉच एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है जो आप अपने पिता को गिफ्ट कर सकते हैं. इसका फायदा ये है कि टाइम के साथ वो स्मार्ट वॉच से अपनी हेल्थ पर भी नजर बनाकर रख सकते हैं और हार्ट रेट, ब्लड प्रेशर, स्टेप्स, कैलोरी बर्न जैसी चीजें ट्रैक कर सकते हैं. ये ना केवल उन्हें स्वस्थ बने रहने में मदद करेगा बल्कि टेक्नोलॉजी से भी जोड़े रखेगा. 

2- पर्सनलाइज्ड गिफ्ट्स्

अगर आप अपने पिता को कुछ ऐसा गिफ्ट करना चाहते हो जिसमें आप अपनी भावनाओं को दर्शा सकें तो आप उन्हें पर्सनलाइज्ड गिफ्ट दे सकते हैं. आप उन्हें उनके नाम या फोटो के प्रिंट वाला कप या फिर टीशर्ट जैसी चीजें दे सकते हैं. इसके साथ ही आप चाहें तो किसी कॉफी कप, शर्ट, पिलो कवर या फिर फोटो फ्रेम में अपने पिता के लिए कोई प्यारा सा मैसेज या उनके साथ अपनी बचपन की यादों से जुड़ी तस्वीरें भी प्रिंट करवा सकते हैं. 
 

Advertisement

3- वॉलेट

फादर्स डे पर आप अपने पापा को कस्टमाइज वॉलेट गिफ्ट कर सकते हैं. इसके अंदर आप उनका नाम या फिर कोई प्यारा सा मैसेज लिखवा सकते हैं. 

4- फैमिली डिनर या पिकनिक का प्लान बनाएं

कई बार गिफ्ट से ज्यादा जरूरी होता है वक्त. इस खास दिन पर आप अपने पिता को उनके पसंदीदा जगह लेकर जा सकते हैं. आप उनके लिए फैमिली लंच या डिनर प्लान कर सकते हैं. आप किसी शांत जगह पर पिकनिक मनाने जा सकते हैं. 

5- ग्रूमिंग किट 

अक्सर ऐसा होता है कि हमारे पिता घर के कामों में इतने बिजी हो जाते हैं जिसकी वजह से उनके पास अपनी केयर के लिए समय नहीं मिलता है. ऐसे में आप उन्हें फादर्स डे पर अच्छी क्वालिटी की ग्रूमिंग किट जिसमें शेविंग क्रीम, ट्रिमर, फेस वॉश और परफ्यूम जैसी चीजें हो, वो गिफ्ट कर सकते हैं. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement