scorecardresearch
 

Jokes in Hindi: सोनू ने पूछा- दुनिया का सबसे बड़ा त्योहार कौन सा है? मोनू का जवाब सुनकर नहीं रोक पाएंगे हंसी

Viral Jokes in Hindi: हंसना-मुस्‍कुराना हमारे जीवन में बहुत महत्व रखता हैं, क्योंकि हंसते रहने से सकारात्मक माहौल बना रहता है. ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं जोक्स का पिटारा, जिन्हें पढ़कर आप अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाएंगे.

Advertisement
X
Jokes and Chutkule in Hindi:
Jokes and Chutkule in Hindi:

Jokes and Chutkule in Hindi: चुटकुले हमारी जिंदगी में जिंदादिली और गर्माहट घोलते हैं. इससे न सिर्फ आसपास की फिजा खुशनुमा बनती है, बल्कि हम बेहतर मानसिक, शारीरिक, सामाजिक जीवन जीने में भी सक्षम होते हैं. इसीलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे...

1) सोनू अपने दोस्त मोनू को ज्ञान बांट रहा था,
अगर परीक्षा में पेपर बहुत कठिन हो तो, आंखें बंद करो....
गहरी सांस लो और जोर से कहो- ये सब्जेक्ट बहुत मजेदार है 
इसलिए अगले साल इसे फिर पढ़ेंगे...  

2) सचिन - अगर मुझे दूसरा दिमाग लगवाने की जरूरत पड़ी तो मैं तुम्हारा दिमाग लगवाना चाहूंगा.
मीनाक्षी - मतलब तुम मानते हो कि मेरे पास जीनियस का दिमाग है?
सचिन - नहीं, मुझे ऐसा दिमाग चाहिए जो पहले कभी यूज न हुआ हो... 

ऐसे ही मजेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें Jokes in Hindi 

3- टीचर- 15 फलों के नाम बताओ
सोनू - आम, केला, अमरूद...
टीचर - शाबाश, 12 और फलों के नाम बताओ.
सोनू- एक दर्जन केले.

4- पत्‍नी- हम कहां जा रहे हैं जी ? 
पति  लॉन्ग ड्राइव पर....
पत्‍नी- तुमने मुझे पहले क्यों नहीं बताई ये बात ? 
पति मुझे भी अभी-अभी पता चला है, जब ब्रेक फेल हुए.

Advertisement

5- संतोष- भारत की सबसे खतरनाक नदी कौन सी है? 
भरत- भावना, क्‍योंकि इसमें सब बह जाते हैं. 

6) सोनू- दुनिया का सबसे बड़ा त्योहार कौन सा है? 
मोनू - घरवाली
सोनू- मतलब? 
मोनू- और क्या, हफ्ते में 3-4 बार तो मनाना ही पड़ता है.

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा... गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य बिल्‍कुल भी नहीं है)  

ये भी पढ़ें- 

 

Advertisement
Advertisement