जीजा ( साली से)- तुम मेरी फिल्म में काम करोगी?
साली- पर सीन क्या है?
जीजा- तुम्हें धीरे-धीरे पानी में जाना है
साली- ओह वाउ, पर फिल्म का नाम क्या है?
जीजा- गई भैंस पानी में...
बीवी ने पति का मोबाइल चेक किया और उसकी तरफ घूरते हुए पूछा- ये छगन हलवाई क्यों पूछ रहा है कि खाना खाया या नहीं?
पति बिल्कुल चुप
दुकानदार- बहनजी आप दुकान पर आती हैं, गहने देखती हैं पर कुछ लेती क्यों नहीं?
कस्टमर- हमेशा लेती हूं पर आप ध्यान नहीं देते...
टीचर- संगठन में ही शक्ति है का एक अच्छा सा उदाहरण दो?
छात्र- जेब में एक बीड़ी हो तो टूट जाती है और पूरा बंडल हो तो नहीं टूटता
मास्टर जी बेहोश
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
टीचर- बच्चों क्या तुम चीनी भाषा पढ़ सकते हो?
छात्र- हां टीचर- कैसे?
छात्र- अगर वो हिंदी या अंग्रेजी में लिखी हो तो
पूजा के समय पत्नी ने पति से पूछा
पत्नी- सुनो जी आपको आरती याद है न?
पति- हां... वो पतली सी, वही न?
इसके बाद भगवान की बाद में, पति की पूजा पहले हुई
एक बार दो पड़ोसन आपस में बातें कर रही थी
पहली बोली- तुम्हें पता है 25 साल तक मुझे कोई बच्चा नहीं हुआ
दूसरी- अरे, फिर तूने क्या किया?
पहली- जब मैं 25 साल की हुई तब जाकर घरवालों ने मेरी शादी करवाई फिर कहीं जाकर मुझे बच्चा हुआ
दूसरी पड़ोसन अभी भी आईसीयू में भर्ती है
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)