scorecardresearch
 

Jokes: जब लड़की ने कहा- 'मैं तुमसे प्यार नहीं करती' सुनकर लड़के ने कही बड़ी मजेदार बात

Funny Jokes In Hindi: जब आप खुश और टेंशन फ्री होते हैं तो आपके चेहरे पर चमक आ जाती है. हल्की सी मुस्कुराहट किसी की खूबसूरती में चार-चांद लगा देती है. इसलिए हंसना हर लिहाज से जरूरी और फायदेमंद है. हम आपके लिए लेकर आए हैं जोक्स का खजाना, जिन्हें पढ़कर आपका मूड फ्रेश हो जाएगा.

Advertisement
X
Jokes in hindi
Jokes in hindi

> डॉक्टर-  तुम्हारी एक किडनी फेल हो गई है.
टीटू- पहले तो बहुत रोया, फिर आंसू पोंछकर बोला- साहब ये भी बता दीजिए कि कितने नंबर से फेल हुई है?

> दो सहेली आपस में बात करती हुईं.
पहली- यार, भारतीय सीरियल के अनुसार, अगर दिया बुझ गया मतलब कोई लुढ़क गया.
दूसरी- और पूजा की थाली गिर गई मतलब एक्सीडेंट हो गया.
दोनों जोर से हंसी और बोलीं ये तो फिक्स है.

> गर्लफ्रेंड- सुनो, मेरी स्किन बहुत ऑयली-ऑयली सी हो गई है…
बताइए ना, मैं क्या लगाऊं?
बॉयफ्रेंड- ये लो विम बार, ये पूरी चिकनाई हटा देगा.
फिर बॉयफ्रेंड की हुई जोरदार कुटाई और फिर ब्रेकअप.

जब बॉस ने पूछा- 'छुट्टी क्यों चाहिए?' कर्मचारी का मजेदार जवाब सुन नहीं रुकेगी हंसी


> टीटी ने रवि को प्लेटफॉर्म पर पकड़ लिया.
टीटी- टिकट दिखाओ.
रवि- अरे मैं ट्रेन में आया ही नहीं. 
टीटी- क्या सबूत है? 
रवि- अबे सबूत यही है कि मेरे पास टिकट नहीं है.

> लड़का- क्या तुम मुझसे प्यार करती हो?
लड़की- नहीं.
लड़का- तो अपनी बहन से ही पूछ लो फिर, शायद वो करती हो थोड़ा बहुत.

Advertisement

Jokes: शादी के बाद पति के लिए व्रत न रखने की ये वजह जानकर हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे आप

> नौकरानी- मेम साहब जल्दी आइए आपके बच्चे ने मच्छर खा लिया है.
मालकिन- अरे जल्दी से डॉक्टर को बुलाओ
नौकरानी- मालकिन घबराने की कोई बात नहीं
मैंने बच्चे को All Out पिला दिया है.

> लड़की- सुबह से चक्कर से आ रहे हैं.
डॉक्टर- तुम्हारी नब्ज तो ठीक चल रही है, एकदम घड़ी की तरह है.
लड़की- अरे नहीं, आपने गलती से नब्ज की जगह मेरी घड़ी पर हाथ रखा हुआ है.

Jokes: पत्नी के सुर लगाते ही पति के साथ हो जाता था कुछ ऐसा, जानकर हंसेंगे आप

> एक लड़का बस में खड़ा था. ब्रेक लगा तो एक लड़की पर जा गिरा.
लड़की- बदतमीज, क्या कर रहे हो?
लड़का- ग्रेजुएशन और आप?

> टीचर- बच्‍चों, महान व्यक्ति वह होता है, जो हमेशा दूसरों की मदद करे.
गप्‍पू- सर एग्जाम में न आप खुद महानता दिखाते हैं, न हमें आपस में दिखाने देते हैं.
टीचर की बोलती हो गई बंद.

ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement