> पति - क्या तुम जानती हो कि संगीत में इतनी शक्ति होती है कि पानी गरम हो सकता है.
पत्नी - हां जरूर, क्यों नहीं...
जब तुम्हारा गाना सुनकर मेरा खून खौल सकता है, तो पानी क्यों नहीं.
> मेहमान- और बताओ बेटा आगे का क्या प्लान है...
बच्चा- बस आपके जाते ही बिस्कुट खाउंगा...
वैसे भी नमकीन और मेवा तो आपने छोड़ी नहीं है
ये बात सुनकर मेहमानों की हंसी नहीं हो पाई कंट्रोल!
Viral jokes: खेल-खेल में पत्नी का गुलाम बन गया पति, पढ़ें सोशल मीडिया पर वायरल चुटकुले
> लड़की मैं शादी के बाद तुम्हारे सारे दुख-दर्द बांट लूंगी
लड़का- पर मैं दुखी कहां हूं?
लड़की- मैं शादी के बाद की बात कर रही हूं
लड़का हो गया हैरान!
> जज- तुम पर आरोप है कि तुमने इतने सालों से दबा कर, डरा कर अपनी पत्नी को कंट्रोल में रखा हुआ है.
आरोपी- जज साहब, दरअसल...
जज की सजा- अरे भाई, सफाई मत दो. तरीका बताओ.
Jokes: ऑपरेशन से पहले मरीज को बेहोश क्यों किया जाता है? वजह जानकर आएगी हंसी
> शौंटी- कल रात मुझे एक आदमी ने चाकू दिखाकर लूट लिया.
मौंटी- लेकिन तेरे पास तो पिस्तौल होती है ना ?
शौंटी- उसे मैंने छुपा लिया था, वरना वह उसे भी लूट लेता.
> मालिक ने नौकर से कहा- मच्छर मार दो.
नौकर आलस में था.
थोड़ी देर बाद भी मच्छर गुनगुना रहे थे.
मालिक ने फिर नौकर से कहा- मच्छर मारे नहीं क्या ?
नौकर ने मालिक से कहा- मच्छर तो मार दिये,
ये तो उनकी विधवा पत्नियों के रोने की आवाज है.
Hindi Jokes: शराब, सिगरेट और लड़कियां सब तुम्हारे दुश्मन हैं! सुनकर बेटे ने दिया मजेदार जवाब
मास्टर जी- मुहावरे का अर्थ बताओ- 'सांप की दुम पर पैर रखना'
स्टूडेंट- पत्नी को मायके जाने से रोकना!
टीचर कंफ्यूज कि इतनी गहरी जानकारी इसे कैसे हुई?
ससुर- तुम दारू पियत हो कबहु बताये नाही.
दामाद- तुम्हार लड़की खून पियत है, तुम बताए थे का.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)