scorecardresearch
 
Advertisement

पुरुष टीम के बराबर फीस पर इन यंग वुमन क्रिकेटर्स ने कहा ये

पुरुष टीम के बराबर फीस पर इन यंग वुमन क्रिकेटर्स ने कहा ये

मुंबई मंथन आजतक के बारहवें और आखिरी सत्र में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की युवा क्रिकेटर जेमिमा रॉड्रिग्ज, अनुभवी स्पिनर एकता बिष्ट और बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने शिरकत की. पुरुष और महिलाओं क्रिकेटर्स की फीस में फर्क के सवाल पर मंधाना ने कहा कि अगर लोग हमारे मैच देखने मैदान पर आएंगे तो बोर्ड हमारी भी फीस बढ़ा सकता है और हम भी उसकी मांग कर सकते हैं.

Indian woman cricket team member Jemima Rodridge, Ekta Bisht and Smriti Mandhana on mumbai manthan.

Advertisement
Advertisement