scorecardresearch
 

उत्तराखंडः अल्मोड़ा में बादल फटने से मची तबाही, तस्वीरें गवाह

भूस्खलन के कारण गांव का मलबा बद्रीनाथ मोटर मार्ग पर आने के कारण रास्ता जाम हो गया है. इसके चलते रास्ते पर कई वाहन फंस गए हैं.

Advertisement
X
अल्मोड़ा में बादल फटने के बाद हुई भारी बारिश
अल्मोड़ा में बादल फटने के बाद हुई भारी बारिश

उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में चौखुटिया तहसील के बिजरानी गांव में गुरुवार को बादल फटने से तबाही मच गई. भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन के कारण गांव में दो आवासीय मकान और दो दुकानें जमींदोज हो गई. घटना के बाद पता चला कि दुकान और कुछ मवेशी भी भूस्खलन में बह गए हैं.

वहीं गढ़वाल समेत आसपास के सैंकड़ों यात्री मार्ग बंद होने के कारण जाम में फंसे हुए हैं, जबकि कुछ यात्री वापस अपने घरों को लौट गए हैं.

चौखुटिया के बिजरानी गांव में लगभग एक घंटे तक हुई इस बारिश के कारण इलाके के नदी नाले उफान पर आ गए और गांव में भूस्खलन होने लगा. बारिश इतनी तेज थी कि गांव के मोहन चंद्र और लीलाधर जोशी का आवासीय मकान और दुकानें जमीदोंज हो गई.

परिवार के सदस्यों ने बमुश्किल अपनी जान बचाकर दूसरे लोगों के घर में शरण ली है. गौशाला के टूटने और पानी के तेज बहाव के कारण कई मवेशी भी मलबे के नीचे दब गए हैं, जबके भूस्खलन के कारण गांव का मलबा बद्रीनाथ मोटर मार्ग पर आने के कारण रास्ता जाम हो गया है. इसके चलते रास्ते पर कई वाहन फंस गए हैं.

Advertisement

घटना की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है.

Advertisement
Advertisement