scorecardresearch
 

देश के सारे धंधे फायदे में, सिर्फ किसान का धंधा घाटे में: मुलायम

'देश के सारे धंधे फायदे में, सिर्फ किसान का धंधा घाटे में है' ये कहना है सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव का. आज लखनऊ में इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित अखिल भारतीय किसान महासम्मेलन में सपा मुखिया ने उत्तर प्रदेश के साथ देश के विभिन्न हिस्सों से आए किसान नेताओं के सामने सपा को किसानों की पार्टी साबित करने की हरसंभव कोशिश की.

Advertisement
X

'देश के सारे धंधे फायदे में, सिर्फ किसान का धंधा घाटे में है' ये कहना है सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव का. आज लखनऊ में इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित अखिल भारतीय किसान महासम्मेलन में सपा मुखिया ने उत्तर प्रदेश के साथ देश के विभिन्न हिस्सों से आए किसान नेताओं के सामने सपा को किसानों की पार्टी साबित करने की हरसंभव कोशिश की.

सपा मुखिया का कहना था कि जब तक देश का किसान सुखी नहीं होगा, तब तक देश संपन्न और महान नहीं बन सकता. समाजवादी पार्टी के किसान सम्मेलन में आए प्रदेश के गन्ना किसान समाजवादी पार्टी की सरकार से नाराज भी दिखे. उनकी नाराजगी इस बात पर थी कि जहां प्रदेश की सपा सरकार उनके बकाए गन्ने का भुगतान नहीं कर रही है वहीं सपा मुखिया किसानों के हित के लिए बड़े बड़े वादे और दावे कर रहे हैं.

लोकसभा चुनावों को नजदीक देखते हुए मुलायम सिंह यादव की नजरें अब देश के किसानों पर टिक गई हैं. अखिल भारतीय किसान महासम्मेलन का में बतौर मुख्य अतिथि सपा मुखिया ने सपा को किसानों का रहनुमा साबित करने की पुरजोर कोशिश की. उनका कहना था कि समाजवादी पार्टी की नीति में किसानों को हमेशा प्राथमिकता दी जाती हैं. देश में सबसे ज्यादा बेरोजगारी की समस्या का समाधान सबसे ज्यादा किसानों ने किया है, क्योंकि देश के 72 प्रतिशत लोगों के पास खेती है, जिनमें 65 प्रतिशत किसान खुद खेती करते हैं.

Advertisement

सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव ने कहा कि यूपी में बिजली की समस्या को अखिलेश सरकार ने काफी हद तक दूर किया है और उन्‍होंने वादा भी किया है कि अगले डेढ़ साल के अंदर यूपी में बिजली की समस्या का समाधान हो जाएगा.

Advertisement
Advertisement