scorecardresearch
 

अमेठी जिले के गठन के लिए नोटिफिकेशन

उत्तर प्रदेश सरकार ने सुल्तानपुर जिले की तीन तहसीलों व रायबरेली जिले की एक तहसील को सम्मिलित करते हुए नए सिरे से अमेठी जिला बनाने की अधिसूचना जारी कर दी है. अमेठी जिले का मुख्यालय गौरीगंज होगा.

Advertisement
X

उत्तर प्रदेश सरकार ने सुल्तानपुर जिले की तीन तहसीलों व रायबरेली जिले की एक तहसील को सम्मिलित करते हुए नए सिरे से अमेठी जिला बनाने की अधिसूचना जारी कर दी है. अमेठी जिले का मुख्यालय गौरीगंज होगा.

प्रमुख सचिव (राजस्व) किशन सिंह अटोरिया ने बताया कि अमेठी जिले में सुल्तानपुर की तीन तहसील अमेठी गौरीगंज व मुसाफिरखाना तथा रायबरेली जनपद की तहसील तिलोई को शामिल किया गया है. उन्होंने बताया कि जनपद रायबरेली की तहसील महाराजगंज के राजस्व ग्राम महेशपुर, रामपुर, पचारा, सेमराता, सतगवां, ठोकरपुर, अकबरपुरफर्सी, बसंतपुर एवं राजापुरहलीम को निकाल कर तहसील तिलोई जनपद अमेठी में शामिल कर दिया गया है.

इसी प्रकार तिलोई के राजस्व ग्राम बारीमोहन्ना कडरिया व गंगापुर को तहसील महराजगंज जनपद रायबरेली में शामिल किया गया है.

हाईकोर्ट की लखनउ पीठ ने 15 अप्रैल, 2013 में छात्रपति शाहूजी महाराजनगर के नाम से नए जिले के सृजन और उक्त जिले का नाम अमेठी जिले के रूप में बदलने के बारे में की गई अधिसूचना को 4 जुलाई, 2013 को समाप्त कर दिया था.

Advertisement
Advertisement